विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2020

Ind vs Aus 1st Test: दिग्गज कपिल देव ने जारी टेस्ट मैच के बारे में की यह भविष्यवाणी

Aus vs Ind 1st Test: पहले टेस्ट के पहले दिन का काफी हिस्सा बहुत ही रोमांचक भरा रहा. अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी उम्दा देखने को मिली. यह संकेत रहा कि क्रिकेट आगे और बेहतर होगी और कपिल देव (Kapil Dev) इस मैच को लेकर पहले दिन अपने विचार रखे है.

Ind vs Aus 1st Test: दिग्गज कपिल देव ने जारी टेस्ट मैच के बारे में की यह भविष्यवाणी
Aus vs Ind: कपिल देव ने गेंदबाजों को अहम सलाह भी दी है.
नई दिल्ली:

वीरवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में शुरू हुए पहले टेस्ट (Aus vs Ind) के पहले दिन भारत की स्थिति शुरुआती दो सेशन में चाहे जैसी भी रही हो, लेकिन इन दो सेशन ने इस बात के संकेत दे दिए कि आने वाले दिनों में गावस्कर-बॉर्डर सीरीज में रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलने जा रही है. मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बैटिंग चुनी और इसके बाद उसके शुरुआती विकेट कुछ जल्द ही गिर गए. बहरहाल, इस मैच को लेकर दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) अपनी भविष्यवाणी के साथ सामने आए हैं. 

यह भी पढ़ें: कोहली को मिल गया तोहफा, OUT होने के बाद भी रहे 'Not Out', टिम पेन देखते रह गए

कपिल देव ने कहा कि जारी इस डे-नाइट टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया कुछ फायदे में है. अपने घर में खेलना हमेशा ही फायदेमंद होता है और यह पहलू ऑस्ट्रेलिया में भी काम करेगा. दिग्गज खिलाड़ी बोले कि मेजबबान टीम डे-नाइट के हालात ज्यादा बेहतर समझती है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया कुछ डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी है. कपिल बोले कि निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में फायदे में है.  अगर भारत यह टेस्ट अपने घर में पिंक बॉल से खेल रहा होता, तो मैं कहता कि हमारे अस्सी फीसद चांस है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने गुलाबी गेंद से कई मैच केले हैं और उनके पास फ्लडलाइट में खेलने का अनुभव ज्यादा है. 

यह भी पढ़ें:  शीर्ष बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए, तो सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को याद आए राहुल द्रविड़

साथ ही, कपिल ने भारतीय सीमरों को भी सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में उछाल भरी पिचों को देखते हुए भावनाओं में बहने से बचना चाहिए. और इन गेंदबाजों को ज्यादा शॉर्ट पिच गेंदबाजी से बचना होगा. कपिल बोले कि भारतीय सीमरों को अपनी क्षमता पर भरोसा करते हुए उसी के हिसाब से गेंदबाजी करनी चाहिए.  कपिल बोले कि हमारे तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर गेंदबाजी करने के उतने आदी नहीं हैं. कभी-कभी वे पिच के उछाल को देखकर इसमें बह सकते हैं, लेकिन अपनी गति को समझना और क्षमता के हिसाब से बॉलिंग करना महत्वपूर्ण है. 
 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: