विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2023

ICC T20 Ranking: Surya, Gill और Hardik को बंपर फायदा, तो इन खिलाड़ियों को हुआ नुकसान, यहाँ पढ़िए

ICC T20 Ranking: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले हफ्ते अपनी श्रृंखला के निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को पछाड़ने के बाद टी20 ऑल-राउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए.

ICC T20 Ranking: Surya, Gill और Hardik को बंपर फायदा, तो इन खिलाड़ियों को हुआ नुकसान, यहाँ पढ़िए
Hardik Pandya

ICC T20 Ranking: भारत के स्टार ऑलराउंडर  हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले हफ्ते अपनी श्रृंखला के निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को पछाड़ने के बाद टी20 ऑल-राउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को रैंकिंग की घोषणा की. पंड्या (Hardik Pandya) ने नई गेंद लेने और मोटेरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट लेने  के बाद टी20 ऑल-राउंडर रैंकिंग (ICC T20 All- Rounder Ranking) में मोहम्मद नबी (Md Nabi) से छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

ऑलराउंडर पांड्या ने 16 रन देकर चार विकेट लिए और 17 गेंद में 30 रन बनाए थे. तीनों श्रेणीयों में आगे बढ़े हैं. वह बल्लेबाजों में 53वें से 50वें, गेंदबाजों में 66वें से 46वें और ऑलराउंडरों में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, अब हार्दिक बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से केवल कुछ ही रेटिंग अंक पीछे हैं.

आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC T20 Batting Ranking) की अगर बात करें तो भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग (Suryakumar Yadav ICC T20 Ranking) में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill ICC Ranking) कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 30वीं रैंकिंग पर पहुंच गए. सूर्या 906 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में शतक जमाने वाले गिल अपने कैरियर की सर्वोच्च रैंकिंग पर हैं.

खेल के तीनों फार्मेट में शतक जमा चुके गिल वनडे में छठे और टेस्ट में 62वें स्थान पर हैं. विराट कोहली एक पायदान गिरकर 15वें स्थान पर है जबकि केएल राहुल दो पायदान नीचे 27वें और कप्तान रोहित शर्मा 29वें स्थान पर हैं. ईशान किशन (Ishan Kishan) तीन पायदान नीचे खिसककर 48वें स्थान पर हैं. टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस में कोई भारतीय नहीं है. बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) आठ पायदान चढकर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग पर हैं. भुवनेश्वर कुमार एक पायदान गिरकर 21वें स्थान पर हैं. रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) और अक्षर पटेल (Axar Patel) क्रमश: 29वें और 30वें स्थान पर बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें - 

IND vs AUS 1st Test: रोहित शर्मा ने बताया कब और किस आधार पर लिए जायेगा Playing XI पर फैसला, पढ़ें पूरी खबर

IND vs AUS 1st Test: नागपुर पिच को लेकर मचा घमासान, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उठाए चौकाने वाले सवाल

IND vs AUS Border-Gavaskar Trophy: क्या पहले टेस्ट में Rohit Sharma इस Playing 11 के साथ उतरेंगे?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com