विज्ञापन

"काश, वह ऑस्ट्रेलियाई...", कंगारू दिग्गज ने ऋषभ पंत के बारे में कह दी यह बड़ी बात

Ind vs Aus: अभी ऑस्ट्रेलिया दौरा खासा दूर है, लेकिन उसके वर्तमान खिलाड़ियों के बयान पंत के बारे में बहुत कुछ कहने और बताने के लिए काफी है

"काश, वह ऑस्ट्रेलियाई...", कंगारू दिग्गज ने ऋषभ पंत के बारे में कह दी यह बड़ी बात
ऑस्ट्रेलिया दौरा अभी दूर है, लेकिन पंत का टेरर कंगारुओं के भीतर जरूर घर कर गया है
कानपुर:

जानलेवा सड़क हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार कमबैक किया है. चेपॉक में बांग्लादेश के खिलाफ इस स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने शतक भी जड़ा. उनके इस कमबैक पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल मार्श का भी रिएक्शन सामने आया है. 21 महीने से ज्यादा समय के बाद अपना पहला टेस्ट खेलने वाले ऋषभ पंत ने रेड बॉल वाले क्रिकेट में एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए छठा शतक जड़ा. इससे पहले पंत ने टी20 विश्व कप और पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में भी वापसी की थी. हालांकि, वहां वो एक भी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुए थे. पंत की इस वापसी से ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हलचल बढ़ गई है, क्योंकि वे 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए तैयारियों में जुट हुए हैं.

मार्श ने स्टार स्पोर्ट्स पर पंत की प्रशंसा करते हुए कहा, "वह एक शानदार खिलाड़ी है. काश वह ऑस्ट्रेलियाई होता. पिछले कुछ वर्षों में उसने बहुत कुछ झेला है और यह वापसी बहुत शानदार रही है. वह एक अच्छा इंसान है और अभी भी बहुत युवा है. उसे जीतना बहुत पसंद है, वह हमेशा शांत रहने वाला और हमेशा हंसता-मुस्कुराता रहता है."

ट्रेविस हेड ने भी पंत की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेटरों में सबसे अधिक ऑस्ट्रेलियाई अगर कोई है तो वे ऋषभ पंत हैं. जिस तरह से वह आक्रामक स्वभाव के साथ खेलते हैं, उसके साथ खेलना बहुत मजेदार होगा."

आगामी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत और ऑस्ट्रेलिया 22 नवंबर से 7 जनवरी, 2025 तक पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में कुल पांच मैच खेलेगी. भारत पिछले चार लगातार बीजीटी में खिताब बरकरार रखने में सफल रहा, जिसमें 2018-19 और 2020-21 में उनकी जीत शामिल है. पंत ने गाबा में नाबाद 89 रनों की यादगार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के गढ़ में उनका अभिमान तोड़ा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban 2nd Test: "बुमराह या सिराज की जगह इस पेसर को खिलाया जाए", भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने कानपुर टेस्ट के लिए की वकालत
"काश, वह ऑस्ट्रेलियाई...", कंगारू दिग्गज ने ऋषभ पंत के बारे में कह दी यह बड़ी बात
IPL 2025 Player Retention: "everyday, it's becoming worst', Rishabh Pant bursted out on this big  news related to RCB
Next Article
IPL 2025 Player Retention: "हर दिन हालात बदतर हो रहे हैं और...",आरसीबी से जुड़ी इस खबर पर बुरी तरह भड़के पंत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com