विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2024

"मैं कोशिश कर रहा हूं, लेकिन...", खुद मोहम्मद शमी भी इस बारे में नहीं जानते

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी पिछले काफी दिनों से अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. इन दिनों यह पेसर NCA में हैं

"मैं कोशिश कर रहा हूं, लेकिन...", खुद मोहम्मद शमी भी इस बारे में नहीं जानते
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की वापसी का सभी इंतजार कर रहे हैं
नई दिल्ली:

करीब तीन हफ्ते पहले भारतीय स्टार पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने जब इंस्टाग्राम पर हाथ में गेंद पकड़ी तस्वीर के साथ तीन अपडेट दिए, तो इस बात ने फैंस को उम्मीद की वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे. लेकिन अब शमी को लेकर इंतजार लंबा होता जा रहा है. हालांकि, शमी इन दिनों एनसीए में अपने पुनर्वास पर जमकर मेहनत कर रहे हैं, लेकिन उन्हें लेकर भारतीय फैंस को चिंता होने लगी है, तो वहीं बड़ा सवाल भी खड़ा हो गया है क्योंकि हाल ही में दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के लिए घोषित चार टीमों में उन्हें जगह नहीं दी गई है. 

शमी की बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही सीरीज में वापसी की उम्मीद है. पिछले दिनों चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने भी कहा था कि शमी को लेकर 19 सितंबर हमारा आखिरी लक्ष्य है. हमें देखना होगा कि एनसीए से मेडिकल स्टॉफ की क्या रिपोर्ट आती है.  लेकिन सच यही है कि फिलहाल शमी को भी यह नहीं मालूम कि वह कब भारतीय टीम में लौटेंगे. इस महीने के शुरुआत में ईस्ट बंगाल द्वारा एक सम्मान समारोह में भी शमी ने कहा था, "यह कहना मुश्कि है कि मैं कब वापसी करूंगा."फिलहाल शमी की नजरें ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर लगी हैं. 

उन्होंने कहा, "मैं कड़ी मेहतन कर रहा हूं. और भारत के लिए खेलने से पहले उम्मीद है कि आप मुझे बंगाल के लिए खेलते हुए देखेंगे. मैं राज्य के लिए दो-तीन मैच खेलने के लिए बंगाल आऊंगा और आगे की बड़ी सीरज के लिए पूरी तरह तैयार होऊंगा. 

ध्यान दिला दें कि शमी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने उन्हें लेकर सोमवार को कहा, "शमी ने ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए भारतीय टीम में वापसी का लक्ष्य बनाया है, लेकिन इसके लिए उन्हें रणजी ट्रॉफी मैचों में खुद को साबित करना होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: