
रोहित शर्मा टी20 विश्व कप के विजयी कप्तान के टूर्नामेंट के बाद के फोटो शूट के लिए जब यहां समुद्र तट की ओर बढ़े तो उन्होंने ट्रॉफी को एक नवजात शिशु की तरह पकड़ रखा था, एक शांत मुस्कान उनके चेहरे से हटने का नाम नहीं ले रही थी और वह विश्व चैंपियन होने के अहसास से सराबोर थे. आखिर भारतीय टीम ने एक दशक से अधिक समय तक विफल रहने के बाद अंतत: विश्व कप जीता.
रोहित ने 'बीसीसीआई.टीवी' से बात करते हुए 24 घंटे बाद अपने विचारों को समझने की कोशिश करते हुए हंसते हुए कहा,"यह अवास्तविक लगता है. यह एक सपने जैसा लगता है. ऐसा लगता है कि यह हुआ ही नहीं है. हालांकि यह हुआ है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह हुआ ही नहीं है." तटीय शहर ब्रिजटाउन तूफान से जूझ रहा है. यही बात भारतीय कप्तान के बारे में भी कही जा सकती है लेकिन उन्हें भावनाओं को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है जो हर समय उन्हें समुद्र की विशाल लहर की तरह घेर लेती हैं.
A billion dreams, a billion emotions, and a billion smiles!
— BCCI (@BCCI) July 1, 2024
Mission accomplished.
World Cup conquered.
We are World Champions.
Hey, Captain! You've done it!#T20WorldCup | #TeamIndia | #SAvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/6NR24H6WC7
रोहित ने कहा,"पिछली रात हमने अच्छा समय बिताया, हमने तड़के तक टीम के साथियों के साथ खूब मस्ती की." वह मुस्कुराने से खुद को नहीं रोक पाए और फिर थोड़े भावुक हो गए. उन्होंने कहा,"मैं कहूंगा कि मैं ठीक से सो नहीं पाया लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरे पास वापस जाकर सोने के लिए बहुत समय है. मैं इस पल को जीना चाहता हूं, हर मिनट, हर सेकेंड जो बीत रहा है और मैं इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूंगा."
💬💬 𝙄𝙩 𝙝𝙖𝙨𝙣'𝙩 𝙨𝙪𝙣𝙠 𝙞𝙣 𝙮𝙚𝙩
— BCCI (@BCCI) July 2, 2024
The celebrations, the winning gesture and what it all means 🏆
Captain Rohit Sharma takes us through the surreal emotions after #TeamIndia's T20 World Cup Triumph 👌👌 - By @Moulinparikh @ImRo45 | #T20WorldCup pic.twitter.com/oQbyD8rvij
उन्होंने बताया कि 11 साल में पहली बार आईसीसी खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व करके कैसा लगा. उन्होंने कहा,"मैच खत्म होने से लेकर अब तक यह एक शानदार पल रहा है. यही आपकी भावनाएं और अहसास है." रोहित शीर्ष क्रम में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह बनाने में सफल रहे. रोहित ने कहा,"हमने इतने लंबे समय तक इसके बारे में सपना देखा था, हमने इतने लंबे समय तक एक टीम के रूप में कड़ी मेहनत की और इसे (ट्रॉफी) अपने साथ देखकर काफी राहत महसूस हुई." उन्होंने कहा,"जब आप किसी चीज के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और अंत में आपको वह मिल जाती है तो वाकई बहुत अच्छा लगता है."
लोगों को यह देखकर आश्चर्य हुआ और वे खुश हुए कि रोहित ने केनसिंगटन ओवल की पिच पर जाकर अपने मुंह में मिट्टी का एक छोटा सा कण डाला, ठीक वैसे ही जैसे नोवाक जोकोविच विंबलडन जीतने के बाद करते हैं. इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि यह उस पल की भावनाओं में हुआ.
रोहित ने कहा,"कुछ भी पटकथा के अनुसार नहीं था. यह सब सहज रूप से हो रहा था. मैं उस पल को महसूस कर रहा था." उन्होंने कहा,"जब मैं पिच पर गया, उस पिच पर जिसने हमें यह ट्रॉफी दी. मैं उस मैदान को अपने जीवन में हमेशा याद रखूंगा और उस पिच को भी. मैं उसका एक टुकड़ा अपने पास रखना चाहता था." रोहित ने कहा,"वे पल बहुत खास हैं, वह जगह जहां हमारे सारे सपने पूरे हुए और मैं उसका कुछ हिस्सा चाहता था."
यह भी पढ़ें: बेरिल तूफान का इफ़ेक्ट, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हुए ये तीन खिलाड़ी, BCCI ने किया ऐलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं