विज्ञापन
Story ProgressBack

Hurricane Beryl: "हम भी यहां फंसे हुए हैं..." तूफान के चलते बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम, जय शाह ने दिया ये अपडेट

पहले भारतीय टीम को बारबाडोस से न्यूयॉर्क और उसके बाद न्यूयॉर्क से भारत की उड़ान भरनी थी. हालांकि, तूफान के कारण योजनाओं में बदलाव आया है और बीसीसीआई टीम और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के लिए नई दिल्ली पहुंचने के लिए सीधी चार्टर उड़ान की व्यवस्था करना चाहता है.

Read Time: 4 mins
Hurricane Beryl: "हम भी यहां फंसे हुए हैं..." तूफान के चलते बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम, जय शाह ने दिया ये अपडेट
Hurricane Beryl: तूफान के चलते बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम

दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप चैंपियन बनी भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस के ब्रिजटन में कैरेबियाई द्वीप समूह में 4 कैटेगरी के तूफान के आने के बाद बारबाडोस में फंसी हुई है. बता दें, इस तूफान के चलते बारबाडोस में लॉकडाउन लगा दिया गया है. तूफान को देखते हुए उड़ाने रद्द कर दी गई हैं. ऐसे में भारतीय टीम की वतन वापसी में देरी हो रही है. तूफान बेरिल के कारण रविवार से बारबाडोस और पड़ोसी द्वीपों में तेज हवाएं और बारिश हो रही है. सोशल मीडिया पर बेरिल तूफान की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं, जिसमें तेज हवाओं के चलते बर्बादी साफ देखी जा सकती है. तूफान के दौरान 155 मिलप्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली, साथ ही तूफान के दौरान 3-6 इंच तक

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल की मेजबानी करने वाले देश में बिजली और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. ऐसे में भारतीय टीम जो अभी भी वहां पर फंसी हुई है, उसके फैंस की चिंताए बढ़ गई हैं. आपको बता दें, मेन इन ब्लू बारबाडोस स्थित हिलटन होटल में ठहरी हुई है और भारतीय टीम एक विशेष विमान के जरिए लौट सकती है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटले, जो जमीन पर राहत कार्यों की देखरेख कर रही हैं, के हवाले से लिखा है कि मंगलवार को कुछ घंटों के लिए एयरपोर्ट खुल सकता है. ऐसे में भारतीय टीम की वतन वापसी की संभावना है.

रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 29 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका को आईसीसीस टी20 विश्व कप के फाइनल में 7 रन से हराकर मैच अपने नाम किया था. भारतीय टीम को 1 जून को उड़ान भरनी थी. लेकिन टीम इंडिया बारबाडोस में ग्रांटली एडम्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अगली सूचना तक बंद कर दिए जाने के बाद वह द्वीप पर फंस गई है. श्रेणी 4 के तूफान से सेंट विंसेंट और ग्रेनाडा सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, जबकि बारबाडोस और टोबैगो में भी तूफान की चेतावनी प्रभावी थी. ऐसे में वहां समुद्री लहरें तो उठीं और बारिश भी हुई, लेकिन नुकसान उतना अधिक नहीं हुआ है.

सोमवार को द्वीप पर तेज़ हवाएं चलीं, फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक टीम जिस होटल में ठहरी है, उसमें पानी और बिजली की आपूर्ति प्रभावित नहीं हुई थी. साथ ही भारतीय खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट सरकार से मिल रहे सुरक्षा निर्देशों का पालन कर रहे हैं. इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 ट्रॉफी के साथ कुछ तस्वीरें खिचवाईं हैं.

पहले भारतीय टीम को बारबाडोस से न्यूयॉर्क और उसके बाद न्यूयॉर्क से भारत की उड़ान भरनी थी. हालांकि, तूफान के कारण योजनाओं में बदलाव आया है और बीसीसीआई टीम और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के लिए नई दिल्ली पहुंचने के लिए सीधी चार्टर उड़ान की व्यवस्था करना चाहता है. वहीं इस मामले पर पत्रकारों से बात करते हुए, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह, जो टीम के साथ ही हैं, ने सोमवार को कहा कि वे बारबाडोस में "फंसे हुए" हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने शाह के हवाले से कहा, "आपकी तरह हम भी यहां फंसे हुए हैं. यात्रा योजना स्पष्ट होने के बाद हम अभिनंदन के बारे में सोचेंगे."

यह भी पढ़ें: India Tour Zimbabwe: जिम्बाब्वे दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण के साथ रवाना हुई टीम इंडिया, सामने आई तस्वीरें, यहां देखे सीरीज का पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें: INDW vs S AW: हरमनप्रीत कौर का बड़ा कारनामा, क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाली पहली महिला कप्तान, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
INDW vs SAW: हरमनप्रीत कौर क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाली पहली महिला कप्तान, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड
Hurricane Beryl: "हम भी यहां फंसे हुए हैं..." तूफान के चलते बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम, जय शाह ने दिया ये अपडेट
Hurricane Beryl warning has been lifted by Barbados Government, Team India Expected to reach on Wednesday, apparently meet the PM in Delhi
Next Article
Team India Return: बारबाडोस सरकार ने वापस ली चेतावनी, इस दिन भारत लौट सकती है भारतीय टीम, दिल्ली पहुंचने पर पीएम से मुलाकात- रिपोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;