
इंग्लिश काउंटी सर्रे ने सोमवार को इतिहास रचते हुए 125 साल पुराने रिकॉर्ड पर पानी फेर दिया. सर्रे काउंटी टीम ने डिवीजन-1 के मैच में ओवल में डरहम के खिलाफ अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 820 रन बनाकर घोषित की. इससे सर्रे ने क्लब के इतिहास में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर के रिकॉर्ड पर पानी फेर दिया. पिछला रिकॉर्ड 811 रनों का था, जो साल 1899 में बना था. यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड मैच के दूसरे दिन बिना. और जब रिकॉर्ड बना, तो ऐतिहासिक तिहरे शतक सहित कुछ और भी सेंचुरियां बनीं
TRIPLE CENTURY ALERT! 🚨
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 30, 2025
Dom Sibley scores the fourth highest ever individual score for Surrey in first-class cricket 👏 pic.twitter.com/RMWSmaeJpz
ओपनर डॉम सिबले का तिहरा शतक
और इस ऐतिहासिक कारनाम में ओपनर डॉम सिबले ने 475 गेंदों पर 305 रन की पारी खेलकर बेहतरीन योगदान दिया. यह सिबले की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला तिहरा शतक रहा, जिसमें उन्होंने 29 चौके और 2 छक्के लगाए. सिबले ने धैर्य और तनकीक का बजोड़ नमूना पेश किया.
The moment we made history! 📚
— Surrey Cricket (@surreycricket) June 30, 2025
Surrey declared on 820/9, the highest team total in our history of over 180 years. 🪶
811 against Somerset at the Oval in 1899 is now the second best!
🤎 | #SurreyCricket pic.twitter.com/SwwS1JDxgT
सैम कुरैन ने भी खोले हाथ
सिबले को डैन लॉरेंस से अच्छा सहयोग मिला, जिन्होंने बहुत ही तेज 149 गेंदों पर 178 रन की पारी खेली. साथ ही, इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कुरैन ने भी 124 गेंदों पर आक्रामक 108 रन बनाए. विल जैक्स भी पीछे नहीं रहे, जिन्होंने 94 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए.
गेंदबाज का आप हाल देखिए !
आप सोचिए कि जब कारनामा इतना खास होगा, तो गेंदबाजों का क्या हाल हुआ होगा. लेकिन जो हाल जॉर्ज ड्रिसेल का हुआ, उसे देखकर तो कोई भी गेंदबाज सिहर उठेगा. ड्रिसेल ने 45 ओवरों में 247 रन देकर 1 विकेट चटकाया. बहरहाल, डरहम ने जवाब में दिन का खेल खत्म होने पर दूसरे दिन 1 विकेट पर 59 रन बना लिए थे. और अभी भी उसे 761 रनों का कर्ज और उतारना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं