
हार्दिक पंड्या को नए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है
हरफनमौला हार्दिक पंड्या बेहद कम समय के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में ही टीम इंडिया के खास सदस्य बन चुके हैं. बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने के अलावा हार्दिक मैदान और मैदान के बाहर अपने लुक के लिए भी जाने जाते हैं. अपनी बिंदास शैली के कारण वे युवाओं के स्टाइल आइकन बनते जा रहे हैं. शनिवार को पंड्या ने ट्विटर पर अपने नए लुक वाले कुछ फोटो पोस्ट किए. इन पोस्ट को जल्द ही हजारों की संख्या में लाइक्स मिले, वहीं 1500 से अधिक लोगों ने इसे रीट्वीट किया. जहां कुछ लोगों ने पंड्या को इस लुक को पसंद किया तो कछ लोग इसे लेकर उन पर निशाना साधने से नहीं चूके.
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और कोहली में जीत की भूख है कॉमन
बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि हाल के वर्कलोड और उन्हें चोट से बचाने के कारण उन्हें टेस्ट सीरीज के पहले आराम दिया गया है. इस दौरान पंड्या बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में कंडीशनिंग कैंप मे हिस्सा लेंगे. भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा.
Don't be afraid of change... it's leading you to a new beginning! pic.twitter.com/2N4KNIXU94
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 11, 2017
Let your light shine. pic.twitter.com/Ys1eYInXPY
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 10, 2017
Male version of Lady Gaga
— Dexter (@MunnaKaTunna) November 11, 2017
Joker Jesa Look Kyu Rkh Rha Bhai
— N I S H A N T. (@NishantADHolic) November 11, 2017
Bro!!! Batting p bhi dhyan de lo thoda
— Shahzad gori (@sgreatgori) November 10, 2017
What's that?
— Muskan Sharma (@MuskanMm711643) November 10, 2017
Woah! man..killing it..
— Priyanshi Raina3 (@PriyanshiSinha3) November 11, 2017
गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम में स्थान नहीं दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले कुछ समय से लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के चलते चयनकर्ताओं ने उन्हें विश्राम दिया है.@hardikpandya7 Hey handsome
— Prathi (@____prathi____) November 11, 2017
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और कोहली में जीत की भूख है कॉमन
बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि हाल के वर्कलोड और उन्हें चोट से बचाने के कारण उन्हें टेस्ट सीरीज के पहले आराम दिया गया है. इस दौरान पंड्या बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में कंडीशनिंग कैंप मे हिस्सा लेंगे. भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं