विज्ञापन

Hardik Pandya: पंड्या की विश्व क्रिकेट में तूफानी वापसी, बने दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर

Hardik Pandya no 1 All Rounder: टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले हार्दिक पंड्या दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं. आईसीसी के द्वारा ताजा अपडेट ऑलराउंड रैंकिंग में हार्दिक अब नंबर वन पर पहुंच गए हैं. 

Hardik Pandya: पंड्या की विश्व क्रिकेट में तूफानी वापसी, बने दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर
Hardik Pandya no 1 All Rounder:

Hardik Pandya no 1 All Rounder: टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले हार्दिक पंड्या दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं. आईसीसी के द्वारा ताजा अपडेट ऑलराउंड रैंकिंग में हार्दिक अब नंबर वन पर पहुंच गए हैं. बता दें कि हार्दिक ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम भूमिका निभाई. हार्दिक ने 144 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा रहा तो वहीं, कुल 11 विकेट लेने में सफल रहे, हार्दिक ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिखाकर भारत को दूसरी बार टी-20 का विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई. दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में क्लासेन को हार्दिक ने उस समय पवेलियन की राह दिखाई जब भारतीय टीम को विकेट की तलाश थी. इतना ही नहीं हार्दिक ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर को आउट कर भारत को विश्व विजेता बना दिया था. 

ऑलराउंड टॉप 10 रैंकिंग में सिकंदर रजा, मार्कस स्टोइनिस, शाकिब अल हसन, लियाम लिविंग्स्टोन को एक स्थान का फायदा मिला है. वहीं, मोहम्मद नबी को 5 स्थानों का नुकसान हुआ है जिससे अफगानिस्तानी स्टार ऑलराउंडर अब टॉप 5 से बाहर हो गए हैं.  

ऑलराउंड टॉप 10 रैंकिंग में सिकंदर रजा, मार्कस स्टोइनिस, शाकिब अल हसन, लियाम लिविंग्स्टोन को एक स्थान का फायदा मिला है. वहीं, मोहम्मद नबी को 5 स्थानों का नुकसान हुआ है जिससे अफगानिस्तानी स्टार ऑलराउंडर अब टॉप 5 से बाहर हो गए हैं.

T-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले नंबर पर हार्दिक तो वहीं अब दूसरे नंबर पर श्रीलंका के हसरंगा मौजूद हैं, इसके बाद तीसरे नंबर पर मार्कस स्टोइनिस हैं. सिकंदर रजा चौथे तो वहीं, शाकिब अल हसन पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. मोहम्मद नबी छठे , सातवें नंबर पर नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा नंबर 8 पर लियाम लिविंगस्टोन हैं. नंबर 9 पर एडन मार्क्रम तो वहीं नंबर 10 पर इस समय मोईन अली मौजूद हैं 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Mayank Yadav: स्पीड गन मयंक यादव ने पहले ही मैच में मचाया धमाल, अगरकर, अर्शदीप की इस रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह
Hardik Pandya: पंड्या की विश्व क्रिकेट में तूफानी वापसी, बने दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर
IND vs BAN 2nd Test, Day 3:  "Even though the sun was shining..." Questions are being raised After no play, BCCI might take a big step
Next Article
IND vs BAN: "धूप निकल रही थी, तब भी मैच नहीं हो पाया..." तीसरे दिन का खेल नहीं होने पर उठ रहे सवाल, BCCI उठा सकता है बड़ा कदम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com