
Hardik Pandya no 1 All Rounder: टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले हार्दिक पंड्या दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं. आईसीसी के द्वारा ताजा अपडेट ऑलराउंड रैंकिंग में हार्दिक अब नंबर वन पर पहुंच गए हैं. बता दें कि हार्दिक ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम भूमिका निभाई. हार्दिक ने 144 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा रहा तो वहीं, कुल 11 विकेट लेने में सफल रहे, हार्दिक ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिखाकर भारत को दूसरी बार टी-20 का विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई. दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में क्लासेन को हार्दिक ने उस समय पवेलियन की राह दिखाई जब भारतीय टीम को विकेट की तलाश थी. इतना ही नहीं हार्दिक ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर को आउट कर भारत को विश्व विजेता बना दिया था.
Hardik Pandya rises to No.1 in the latest ICC Men's T20I All-rounder Rankings 🔝
— ICC (@ICC) July 3, 2024
How the Rankings look after #T20WorldCup 2024 ⬇️https://t.co/vbOk3XT7C3
ऑलराउंड टॉप 10 रैंकिंग में सिकंदर रजा, मार्कस स्टोइनिस, शाकिब अल हसन, लियाम लिविंग्स्टोन को एक स्थान का फायदा मिला है. वहीं, मोहम्मद नबी को 5 स्थानों का नुकसान हुआ है जिससे अफगानिस्तानी स्टार ऑलराउंडर अब टॉप 5 से बाहर हो गए हैं.
ऑलराउंड टॉप 10 रैंकिंग में सिकंदर रजा, मार्कस स्टोइनिस, शाकिब अल हसन, लियाम लिविंग्स्टोन को एक स्थान का फायदा मिला है. वहीं, मोहम्मद नबी को 5 स्थानों का नुकसान हुआ है जिससे अफगानिस्तानी स्टार ऑलराउंडर अब टॉप 5 से बाहर हो गए हैं.
Hardik Pandya rises to No.1 in the latest ICC Men's T20I All-rounder Rankings 🔝
— ICC (@ICC) July 3, 2024
How the Rankings look after #T20WorldCup 2024 ⬇️https://t.co/vbOk3XT7C3
T-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले नंबर पर हार्दिक तो वहीं अब दूसरे नंबर पर श्रीलंका के हसरंगा मौजूद हैं, इसके बाद तीसरे नंबर पर मार्कस स्टोइनिस हैं. सिकंदर रजा चौथे तो वहीं, शाकिब अल हसन पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. मोहम्मद नबी छठे , सातवें नंबर पर नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा नंबर 8 पर लियाम लिविंगस्टोन हैं. नंबर 9 पर एडन मार्क्रम तो वहीं नंबर 10 पर इस समय मोईन अली मौजूद हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं