विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2017

हार्दिक पांड्या ने दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल से पूछा, 'यह प्राइवेट पूल कहां पर है', तो मिला यह जवाब...

टीम इंडिया विंडीज की धरती पर जमकर एंजॉय कर रही है. हालांकि उसे रविवार को विंडीज के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी. इस दौरे पर कई खिलाड़ी अपनी पत्नी के साथ गए हैं.

हार्दिक पांड्या ने दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल से पूछा, 'यह प्राइवेट पूल कहां पर है', तो मिला यह जवाब...
दीपिका पल्लीकल ने यह फोटो एंटीगा के ब्लू वॉटर्स रिसॉर्ट से पोस्ट किया था...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिनेश कार्तिक लंबे समय बाद टीम इंडिया में आए हैं...
उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल स्क्वैश प्लेयर हैं
दीपिका इस समय दिनेश के साथ विंडीज में हैं
नई दिल्ली: टीम इंडिया विंडीज की धरती पर जमकर एंजॉय कर रही है. हालांकि उसे रविवार को विंडीज के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी. इस दौरे पर कई खिलाड़ी अपनी पत्नी के साथ गए हैं. इन्हीं में से एक हैं विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक. कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल स्क्वैश प्लेयर हैं, लेकिन वह इस समय कार्तिक के साथ विंडीज की फिजा का आनंद उठा रही हैं. अपने ऐसे ही एक पल की तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर कर दी. फिर क्या था टीम इंडिया के नए उभरते सितारे हार्दिक पांड्या ने इस पर प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगाई. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा...

पल्लीकल ने फोटो शेयर करते हुए उसका कैप्शन लिखा, 'पति के साथ यात्रा करना मुश्किलभरा काम हो सकता है...'

हार्दिक पांड्या ने जब यह फोटो देखी, तो दीपिका से सवाल कर दिया, "@dipikapallikal यह पूल कहां पर हैं'

इस पर दीपिका ने पांड्या को जवाब दिया, 'हमारे विला में एक प्राइवेट पूल है! आप वहां आइए, आपको नींबू-पानी भी दिया जाएगा.'

इस पर पांड्या ने जवाब दिया, '@dipikapallikal, हाहाहा, आपने पहले कभी नहीं बताया.. इंतजार कीजिए, नींबू-पानी और चाट मसाले के लिए आ रहा हूं.'

 
 

Travelling with the husband can be a tough job! #antigua

A post shared by Dipika Pallikal Karthik (@dipikapallikal) on


गौरतलब है कि दीपिका पल्लीकल को जब भी समय मिलता है तो वह दिनेश कार्तिक के साथ टूर पर निकल जाती हैं. इससे पहले भी कई बार उन्होंने कई फोटो शेयर की थीं.
 
dinesh karthik dipika pallikal
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल... (फाइल फोटो)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com