
दीपिका पल्लीकल ने यह फोटो एंटीगा के ब्लू वॉटर्स रिसॉर्ट से पोस्ट किया था...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिनेश कार्तिक लंबे समय बाद टीम इंडिया में आए हैं...
उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल स्क्वैश प्लेयर हैं
दीपिका इस समय दिनेश के साथ विंडीज में हैं
पल्लीकल ने फोटो शेयर करते हुए उसका कैप्शन लिखा, 'पति के साथ यात्रा करना मुश्किलभरा काम हो सकता है...'
हार्दिक पांड्या ने जब यह फोटो देखी, तो दीपिका से सवाल कर दिया, "@dipikapallikal यह पूल कहां पर हैं'
इस पर दीपिका ने पांड्या को जवाब दिया, 'हमारे विला में एक प्राइवेट पूल है! आप वहां आइए, आपको नींबू-पानी भी दिया जाएगा.'
इस पर पांड्या ने जवाब दिया, '@dipikapallikal, हाहाहा, आपने पहले कभी नहीं बताया.. इंतजार कीजिए, नींबू-पानी और चाट मसाले के लिए आ रहा हूं.'
गौरतलब है कि दीपिका पल्लीकल को जब भी समय मिलता है तो वह दिनेश कार्तिक के साथ टूर पर निकल जाती हैं. इससे पहले भी कई बार उन्होंने कई फोटो शेयर की थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं