
दीपिका पल्लीकल ने यह फोटो एंटीगा के ब्लू वॉटर्स रिसॉर्ट से पोस्ट किया था...
नई दिल्ली:
टीम इंडिया विंडीज की धरती पर जमकर एंजॉय कर रही है. हालांकि उसे रविवार को विंडीज के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी. इस दौरे पर कई खिलाड़ी अपनी पत्नी के साथ गए हैं. इन्हीं में से एक हैं विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक. कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल स्क्वैश प्लेयर हैं, लेकिन वह इस समय कार्तिक के साथ विंडीज की फिजा का आनंद उठा रही हैं. अपने ऐसे ही एक पल की तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर कर दी. फिर क्या था टीम इंडिया के नए उभरते सितारे हार्दिक पांड्या ने इस पर प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगाई. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा...
पल्लीकल ने फोटो शेयर करते हुए उसका कैप्शन लिखा, 'पति के साथ यात्रा करना मुश्किलभरा काम हो सकता है...'
हार्दिक पांड्या ने जब यह फोटो देखी, तो दीपिका से सवाल कर दिया, "@dipikapallikal यह पूल कहां पर हैं'
इस पर दीपिका ने पांड्या को जवाब दिया, 'हमारे विला में एक प्राइवेट पूल है! आप वहां आइए, आपको नींबू-पानी भी दिया जाएगा.'
इस पर पांड्या ने जवाब दिया, '@dipikapallikal, हाहाहा, आपने पहले कभी नहीं बताया.. इंतजार कीजिए, नींबू-पानी और चाट मसाले के लिए आ रहा हूं.'
गौरतलब है कि दीपिका पल्लीकल को जब भी समय मिलता है तो वह दिनेश कार्तिक के साथ टूर पर निकल जाती हैं. इससे पहले भी कई बार उन्होंने कई फोटो शेयर की थीं.
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल... (फाइल फोटो)
पल्लीकल ने फोटो शेयर करते हुए उसका कैप्शन लिखा, 'पति के साथ यात्रा करना मुश्किलभरा काम हो सकता है...'
हार्दिक पांड्या ने जब यह फोटो देखी, तो दीपिका से सवाल कर दिया, "@dipikapallikal यह पूल कहां पर हैं'
इस पर दीपिका ने पांड्या को जवाब दिया, 'हमारे विला में एक प्राइवेट पूल है! आप वहां आइए, आपको नींबू-पानी भी दिया जाएगा.'
इस पर पांड्या ने जवाब दिया, '@dipikapallikal, हाहाहा, आपने पहले कभी नहीं बताया.. इंतजार कीजिए, नींबू-पानी और चाट मसाले के लिए आ रहा हूं.'
गौरतलब है कि दीपिका पल्लीकल को जब भी समय मिलता है तो वह दिनेश कार्तिक के साथ टूर पर निकल जाती हैं. इससे पहले भी कई बार उन्होंने कई फोटो शेयर की थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं