विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2023

Happy Birthday Virat Kohli: कोहली से 'विराट' बनने तक का सफर…

Happy Birthday Virat Kohli: जिस दिन विराट को बैटिंग करनी थी उससे पहले रात को अचानक उनके पिताजी का देहांत हो गया. विराट के सामने दो विकल्प थे. अगले दिन मैच खेलकर दिल्ली को हार से बचाना या अपने पिताजी के दाह-संस्कार में शामिल होना

Happy Birthday Virat Kohli: कोहली से 'विराट' बनने तक का सफर…
Virat Kohli Birthday: कोहली बर्थडे स्पेशल

Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं. 2006 में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान जिसने विराट को देखा होगा शायद ही वह क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर कभी सवाल उठाएगा. यह एक ऐसा मैच था, जिसने विराट की जिंदगी बदल दी थी. जिस दिन विराट को बैटिंग करनी थी उससे पहले रात को अचानक उनके पिताजी का देहांत हो गया. विराट के सामने दो विकल्प थे. अगले दिन मैच खेलकर दिल्ली को हार से बचाना या अपने पिताजी के दाह-संस्कार में शामिल होना. जब पूरी टीम उम्मीद कर रही थी कि विराट अपने पिताजी के दाह-संस्कार में जाएंगे तब सबको हैरान करते हुए कोहली अगले दिन बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरे, उस पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए और दिल्ली को कर्नाटक से हारने से बचा लिया. अपनी पारी पूरी करने के बाद विराट अपने पिताजी के दाह-संस्कार के लिए पहुंचे थे. उस एक ही रात ने विराट की जिंदगी को बदल दिया था. पिताजी की देहांत के बाद विराट टूट तो जरूर गए थे, लेकिन अपने पिताजी के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने जो किया वह काबिलेतारीफ है.

यह भी पढ़ें: नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल

प्रथम श्रेणी और लिस्ट-A के मैचों में शानदार प्रदर्शन
फिर विराट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए विराट ने अपने आपको एक शानदार खिलाड़ी के रूप में साबित किया, विराट कोहली 143 प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए करीब 50 की औसत से 10925 रन बना चुके हैं जिस में 36 शतक शामिल है. अगर लिस्ट-A के मैच जोड़े जाएं तो कोहली ने 309 मैच खेलते हुए करीब 57 की औसत से 14967 रन बनाए हैं, जिसमे 52 शतक शामिल हैं.

कैसे मिली अंडर 19 टीम की कप्तानी
विराट कोहली लगातार अच्छे प्रदर्शन करते आ रहे थे, साल 2004 में दिल्ली की तरफ से विराट कोहली का अंडर 17 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए चयन हुआ. इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोहली ने 117 की औसत से 470 रन बनाए थे. फिर अगले साल भी कोहली ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा 757 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए कोहली को अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया.

कोहली की कप्तानी में भारत ने जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप
कोहली की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. कोहली ने खुद शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 मैचों में करीब 47 की औसत से 235 रन बनाये थे और वेस्ट-इंडीज के खिलाफ 47 गेंदों पर 100 रनों की पारी उस वक्त यह पारी चर्चा की विषय बनी थी.

जब एकदिवसीय मैच में मिला मौका
कोहली के अंडर-19 वर्ल्ड कप के शानदार प्रदर्शन ने सबको प्रभावित किया था, फिर श्रीलंका दौर के लिए 2008 में कोहली का चयन हुआ. जब सहवाग और तेंदुलकर पूरी तरह फिट नहीं थे तब ओपनर के रूप में टीम इंडिया में कोहली को मौका मिला. श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में कोहली ने करीब 32 की औसत से 159 रन बनाए थे, जिसमे एक अर्धशतक भी शामिल था. 24 दिसंबर 2009 को कोहली ने अपने वनडे करियर का पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ बनाया. इस मैच में भारत ने जब 315 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ 23 रनों के स्कोर पर सहवाग और तेंदुलकर का विकेट गंवा दिया था तब कोहली ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाए थे. भारत ने इस मैच को जीत लिया था. गंभीर भी इस मैच में 150 रन पर नाबाद थे. अब तक कोहली 288 एकदिवसीय मैच खेलते हुए करीब 58 की औसत से 13525 रन बना चुके हैं, जिसमें 48 शतक शामिल हैं.

वर्ल्ड टी20 में प्रदर्शन
विराट कोहली ने अपना पहला टी20 मैच 12 जून 2010 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। इस मैच में कोहली 26 रन पर नॉटआउट थे. टी-20 में अपना पहला अर्धशतक कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 7 अगस्त 2012 को मारा था. अभी तक कोहली ने 115 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलते हुए करीब 53 की औसत से 4008 रन बना लिए हैं. अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली का प्रदर्शन सबसे अच्छा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा और फिर इंग्लैंड के खिलाफ। टी20 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 T20 मैच खेलते हुए करीब 53 की औसत से 794 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ कोहली 20 मैच खेलते हुए की औसत से 639 रन बना चुके हैं.  अगर टी20  वर्ल्ड कप की बात की जाए तो विराट कोहली अभी तक 27 मैच खेल चुके हैं और करीब 82 की औसत से 1141 रन बनाए हैं.

टेस्ट मैचों कोहली का प्रदर्शन : 
विराट कोहली अपना टेस्ट कैरियर वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू की. 20 जून 2011 को कोहली अपना पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और इस मैच में कोहली कुलमिलाकर 19 रन बनाए थे। भारत इस मैच को 63 रन से जीता था. टेस्ट मैच में कोहली अपना पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. कोहलो अबतक कुल 111 टेस्ट मैच खेलते हुए करीब 49 की औसत से 8676 रन बना चुके हैं जिस में 29 शतक शामिल है.

जब सचिन से ली सलाह: 
एक समय ऐसा था जब कोहली की बैटिंग को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे थे। यह भी उम्मीद की जा रही था कि शायद कोहली को टीम इंडिया से बाहर बैठना न पड़े, लेकिन कोहली हार मानने वाले नहीं थे. अपनी बैटिंग सुधारने के लिए कोहली ने सचिन तेंदुलकर से भी सलाह ली. पाकिस्तान के खिलाफ जब कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तब सचिन ईडन गार्डन के मैदान पर कोहली का उत्साह बढ़ा रहे थे.

कोहली को 'विराट' बनने में काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन कोहली कभी हार नहीं माने. अपने कैरियर में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया लेकिन मेहनत से आगे बढ़ते गए, अपने पिता के सपने पूरे किए. कोहली अंतराष्ट्रीय मैचों में 26 हज़ार से भी ज्यादा रन बना चुके हैं. घरेलू मैचों में उनके नाम 37 हज़ार से ज्यादा रन है। कोहली जैसे विराट खिलाड़ी ही ऐसा कारनामा कर सकता है. विराट कोहली को जन्मदिन की बहुत सारे बधाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: