विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2020

ऑस्ट्रेलिया को पहली बार वर्ल्डकप जीताने वाला कप्तान, अपने ही साथी खिलाड़ी को लाइव मैच से घर भेजने की दे दी थी धमकी

Happy Birthday Alan Border: ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान एलन बॉर्डर (Alan Border)  का आज बर्थडे है, 65 साल के हो गए हैं. अपनी कप्तानी में बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया को 1987 में पहली बार वर्ल्डकप का खिताब जीतवाया था

ऑस्ट्रेलिया को पहली बार वर्ल्डकप जीताने वाला कप्तान, अपने ही साथी खिलाड़ी को लाइव मैच से घर भेजने की दे दी थी धमकी
वह कप्तान जिसने ऑस्ट्रेलिया को दिलाया पहला विश्व कप का खिताब

Happy Birthday Alan Border: ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान एलन बॉर्डर (Alan Border)  का आज बर्थडे है, 65 साल के हो गए हैं. अपनी कप्तानी में बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया को 1987 में पहली बार वर्ल्डकप का खिताब जीतवाया था. बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्व क्रिकेट में वेस्टइंडीज के बाद दूसरी सबसे शक्तिशाली टीम का खिताब दिलवाया. बता दें कि 1987 में पहली बार क्रिकेट वर्ल्डकप इंग्लैंड से बाहर खेला गया था. 1983 में भारतीय टीम वर्ल्डकप का खिताब जीतने में सफल रही थी. ऐसे में 1987 का वर्ल्डकप भारत में खेला गया. सेमीफाइनल में भारतीय टीम हार गई और वर्ल्डकप से बाहर हो गए थे. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम का मुकाबला था. उस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत नहीं मानी जा रही थी. फाइनल में भी इंग्लैंड ही जीत के दावेदार थे, लेकिन एलन बॉर्डर की शानदार कप्तानी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को फाइनल में जीत दिलाई. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 7 रन से जीतने में सफल रहा था. यहां से एलन बॉर्डर (Alan Border) की कप्तानी का जलवा दिखने लगा. ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्डकप का खिताब जीतवाने के बाद बॉर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1989 में खेले गए एशेज सीरीज में भीे तौर जीत हासिल की. इसके बाद बॉर्डर ने कप्तान के तौर पर कभी पीछे नहीं देखा.

टेस्ट करियर में बनाए कई रिकॉर्ड्स
एलन बॉर्डर (Alan Border)  टेस्ट करियर में सबसे पहले 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. जिस समय वो क्रिकेट से रिटायर हुए उस समय तक उनके नाम सबसे ज्यादा टेस्ट, सबसे ज्यादा टेस्ट रन, सबसे ज्यादा कैच, कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे थे. इतना ही नहीं बॉर्डर ने लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलना का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. बॉर्डर ने लगातार 153 टेस्ट मैच अपने करियर में खेले.

ये भी पढ़े: IPL 2020 के लिए राशिद खान कर रहे हैं हेलीकॉप्टर शॉट मारने की तैयारी, प्रैक्टिस में ऐसे लगा रहे हैं दनादन छक्के..देखें Video

एलन बॉर्डर (Alan Border) की कप्तानी
टेस्ट में एलन बॉर्डर (Alan Border) ने 93 मैचों में कप्तानी की जिसमें 32 में जीत और 22 में हार का सामना करना पड़ा. 28 टेस्ट मैच ड्रा रहे थे तो वहीं बॉर्डर की कप्तानी में एक टेस्ट मैच भारत के खिलाफ टाई रहा था. बॉर्डर ने अपने करियर में 156 टेस्ट मैच खेले जिसमें 11174 रन बनाए. टेस्ट में बॉर्डर के नाम 27 शतक और 63 अर्धशतक शामिल है. वनडे की बात की जाए तो उन्होंने 273 मैच खेले हैं जिसमें 3 शतक औऱ 39 अर्धशतक जमाने का कमाल दर्ज है. 

टेस्ट में ऐसा कमाल करने वाले इकलौते बल्लेबाज
एलन बॉर्डर (Alan Border) टेस्ट क्रिकेट में एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 150 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. बॉर्डर ने यह कारनामा 1979-80 में लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ किया था. पहली पारी में बॉर्डर ने 150 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं दूसरी पारी में 153 रन बनाकर आउट हुए थे. 

आक्रमक कप्तान के तौर पर जाने गए एलन बॉर्डर (Allan Border was the toughest captain)
एलन बॉर्डर (Alan Border) को उनके करियर में आक्रमक कप्तान के तौर पर जाने गए. बॉर्डर मैदान पर केवल खुद की ही सुनते थे. इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला था जब उन्होंने अपने ही खिलाड़ी को लाइव मैच के दौरान उनकी बात को ना सुनने पर घर वापस भेजने की धमकी दे दी थी. दरअसल 1993 के एशेज सीरीज के दौरान समरसेट (Somerset) के साथ अभ्यास मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर क्रेग मैकडरमॉट (Craig McDermott) को टीम से बाहर निकालने की धमकी दे दी थी. दरअसल समरसेट के साथ मैच के दौरान मैकडरमॉट और बॉर्डर के बीच बहस हो गई थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'यदि तुमने फिर से मेरे साथ बहस की तो अगली प्लेन से तुम्हें ऑस्ट्रेलिया भेज दूंगा.'

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com