विज्ञापन
This Article is From May 29, 2022

गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गुगली गेंद पर गिल ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन निकाला| 10 ओवर के बाद 54/2 राजस्थान, जीत के लिए 60 गेंद पर 77 रन चाहिए|

9.5 ओवर (2 रन) मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर स्कूप शॉट खेलकर दो रन ले लिया|

9.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

9.3 ओवर (0 रन) आगे की गेंद पर हार्दिक ने हलके हाथों से कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

9.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

9.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|

टाइम आउट का समय!! ढाई मिनट का ब्रेक!! 48/2 है गुजरात, 66 गेंदों पर 83 रनों की दरकार| कप्तान हार्दिक और गिल क्रीज़ [पर टिके हुए हैं जिनसे एक लम्बी साझेदारी की उम्मीद होगी| राजस्थान को विकेट की तलाश|

8.6 ओवर (4 रन) चौका!!! अंदरूनी किनारा लगने के बाद भी बाल बाल बचे बल्लेबाज़| एक भाग्यशाली चौका हार्दिक के खाते में जाता हुआ!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के पार चार रनों के लिए| गुजरात vs राजस्थान: Final: Shubman Gill hits Prasidh Krishna for a 4! GT 48/2 (9.0 Ov). Target: 131; RRR: 7.55

8.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

8.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

8.3 ओवर (4 रन) चौका! इससे बल्लेबाज़ को ज़रूर आत्मविश्वास आएगा| मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| गुजरात vs राजस्थान: Final: Hardik Pandya hits Prasidh Krishna for a 4! GT 43/2 (8.3 Ov). Target: 131; RRR: 7.65

8.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! हार्दिक इस गेंद पर कट शॉट लगाने गए थे लेकिन उछाल से बीट हो गए|

8.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा इस बार| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई चहल के एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| कमाल की टाईट बोलिंग राजस्थान द्वारा होते हुए दिख रही है| ये गेंद पड़कर टर्न होने के बाद अंदर की तरफ आई थी जिसे हार्दिक ने सही समय पर ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

7.5 ओवर (1 रन) हवा में गेंद शॉर्ट कवर्स की तरफ!! फील्डर हेटमायर उसके पीछे उल्टा भागे लेकिन कैच नहीं पकड़ सके| बाल बाल बचे गिल| किस्मत ने दिया साथ| गेंद उनकी पकड़ से दूर जा गिरी| आगे डाली गई गुगली गेंद पर बल्लेबाज़ ने निकलकर एक्स्ट्रा कवर्स की ओर हवा में शॉट लगाया| कवर्स की ओर उल्टा भगाकर हेटमायर ने गेंद का पीछा किया लेकिन गेंद को पकड़ने में नकाम रहे| बल्लेबाजों ने इसी बीच एक रन ले लिया|

7.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने शॉर्ट कवर्स की ओर पंच किया| हेटमायर ने वहां पर अपने बाँए ओर डाईव लगाकर फील्ड करना चाहा| गेंद उनके हाथ को लगकर अश्विन को बीट करती हुई डीप कवर्स की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

7.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ खेलकर एक रन गिल ने ले लिए|

7.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर गिल ने शॉर्ट कवर्स की ओर खेला| गेंद फील्डर के पास गई, रन नहीं आया|

7.1 ओवर (0 रन) आगे आकर गिल ने गेंद को देखा और डिफेंड कर दिया|

6.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

6.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| एक रन आ गया|

6.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर गिल ने मिड विकेट की ओर पुल लगाकर एक रन निकाला|

6.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

6.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की गेंद पर हार्दिक ने डीप पॉइंट की ओर गेंद को कट किया| एक रन हो गया|

6.1 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली हुई गेंद पर हार्दिक ने अपर कट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिला|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 31/2 गुजरात, लक्ष्य से अभी भी 100 रन दूर| एक सधी हुई शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर टीम गुजरात के बल्लेबाजों द्वारा लेकिन दो महत्वपूर्ण विकेट भी गंवाए गए|

5.6 ओवर (4 रन) चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर| गुजरात vs राजस्थान: Final: Shubman Gill hits Yuzvendra Chahal for a 4! GT 31/2 (6.0 Ov). Target: 131; RRR: 7.14

5.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

5.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया| सही सोच हार्दिक की यहाँ पर चहल के खिलाफ़ बड़े शॉट ना खेलना का किया गया| अच्छी गेंद को सम्मान दे रहे हैं कप्तान हार्दिक|

5.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| एक रन मिल गया|

5.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

5.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर गिल ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| रन नहीं मिल सका|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com