
Glenn Phillips Exits Gujarat Titans: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. टूर्नामेंट के अभी 25 सीजन ही बीत पाए हैं कि गुजरात टाइटंस की टीम से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने टीम का साथ छोड़ दिया है. हालांकि, वह किन वजहों से अचानक बाहर हुए हैं. इस खबर की सटीक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कमर में लगी चोट की वजह से उन्हें बीच सीजन से बाहर होना पड़ा है.
चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार रहा था फिलिप्स का प्रदर्शन
आईपीएल में जरुर फिलिप्स को जलवा दिखाने का पर्याप्त मौका नहीं मिला, लेकिन हाल ही में संपन्न हुए चैंपियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा था. कीवी टीम के लिए प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उन्होंने बल्ले के साथ-गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया था. नतीजन टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हो पाई थी. हालांकि, उसका खिताब उठाने का सपना पूरा नहीं हो पाया था.
🚨 A BIG SET-BACK FOR GUJARAT 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2025
Glenn Phillips set to miss the remainder of IPL 2025 due to a groin injury. [Espn Cricinfo] pic.twitter.com/bTuOyw980Q
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चोटिल हो गए थे फिलिप्स
आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में छह अप्रैल को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के टीम आमने-सामने हुई थी. जहां क्षेत्ररक्षण के दौरान थ्रो करते हुए फिलिप्स चोटिल हो गए थे. उस दौरान उन्हें कमर में चोट आई थी.
फ्रेंचाइजी ने जारी किया बयान
फ्रेंचाइजी की तरफ से फिलिप्स को लेकर बयान भी सामने आया है. टीम ने उन्हें जल्द से जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दी है. जीटी की तरफ से कहा गया है, 'गुजरात टाइटंस ग्लेन फिलिप्स के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता है.'
आईपीएल के 18वें सीजन में फिलिप्स को एक भी मैच के लिए जीटी की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. अब जब वह बाहर हो गए हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फ्रैंचाइजी उनकी जगह जल्द ही किसी सब्सिट्यूट खिलाड़ी की तलाश करेगा. मगर फ्रैंचाइजी ने उनकी जगह अबतक किसी सब्सिट्यूट खिलाड़ी की तलाश नहीं की है.
यह भी पढ़ें- 'प्रोफेसर बन जाऊंगा...', अपनी खराब इंग्लिश पर मोहम्मद रिजवान ने तोड़ी चुप्पी, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं