Gautam Gambhir Press Conference Ahead of IND vs AUS 5th Test: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद 2-1 की बढ़त हासिल कर लिया है. टीम इंडिया अब सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेलेगी. इससे पहले टीम इंडिया में चल रहे विवाद के खबरों के बीच कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में बात की है.
कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा
"सब कुछ ठीक है, हम कल विकेट देखेंगे और प्लेइंग इलेवन की घोषणा करेंगे". गंभीर ने आगे कहा, "हमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने का पूरा भरोसा है." गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में विवाद को लेकर मचे बवाल पर कहा, "ये सिर्फ़ रिपोर्ट हैं, सच्चाई नहीं. मुझे उन सभी रिपोर्ट पर टिप्पणी करने की ज़रूरत नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो महत्वपूर्ण यह है कि हम आगे बढ़ना चाहते हैं और देश के लिए बेहतरीन चीज़ें हासिल करना चाहते हैं."
गौतम गंभीर ने कहा, "मुझे लगता है कि जब तक आपके पास ईमानदार लोग हैं, तब तक भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा. सिर्फ़ एक चीज़ जो आपको ड्रेसिंग रूम में रख सकती है, वो है प्रदर्शन और सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करना नहीं. हमें युवाओं को समय देना होगा."
गौतम गंभीर ने कहा - "खिलाड़ी और कोच के बीच बहस और बातचीत उनके बीच ही रहनी चाहिए. ड्रेसिंग रूम में होने वाली कोई भी बातचीत ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए. सीरीज़ को बराबर करने के लिए यह अच्छी स्थिति है. ऐसा नहीं है कि बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हम और भी खराब होते. सब कुछ नियंत्रण में है"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं