
Funny Fielding Efforts viral: क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी खिलाड़ी कुछ ऐसी हरकत कर डालते हैं जिसे देखकर आप अपना पेट पकड़कर हंसने लग जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर हुआ है. दरअसल, आयरलैंड और नीदरलैंड्स के बीच दूसरे टी20 मैच (Netherlands T20I Tri-Series, 2024) के दौरान चौका बचाने के लिए तीन खिलाड़ी बाउंड्री की ओर भागे, और तीनों ने मिलकर चौंका बचा लिया. इस दौरान फील्डरों ने कुछ ऐसे करतब दिखाए जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. दरअसल, नीदरलैंड्स की पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज माइकल लेविट ने कवर की ओर शॉट मारा, जो बाउंड्री की ओर जा रही थी.
ऐसे में चौका बचाने के लिए आयरलैंड के तीन खिलाड़ी एक साथ भागे, इसके बाद उन तीनों में से एक खिलाड़ी जो सबसे पहले डाइव मारकर गेंद के पास पहुंचा, उसने गेंद को पकड़कर दूसरे खिलाड़ी की ओर उछाल दिया. तब दूसरे खिलाड़ी ने अजीब अंदाज में करतब दिखाया और बिना समय गंवाए उसने गेंद को उछालकर अपने पीछे भागकर आ रहे तीसरे खिलाड़ी की ओर फेंक दिया. (Funny Cricket Moments)
ये भी पढ़े- पैट कमिंस- शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल, रोहित शर्मा ने बताया
ये भी पढ़े- IPL की टॉप 2 टीमों में नहीं T२० वर्ल्ड कप खेलने जा रहा एक भी खिलाड़ी, क्या यह पड़ने वाला है भारी?
अब तीसरे खिलाड़ी ने गेंद को पकड़ा और थ्रो फेंका. इस तरह से तीन खिलाड़ियों की मदद से चौका को बचाया गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. गेंद को थ्रो करने के बाद तीनों आयरलैंड के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया. इस वीडियो पर फैन्स के खूब सारे कमेंट आ रहे हैं . (funny fielding in cricket viral Netherlands T20I Tri-Series, 2024)
उस फनी फील्डिंग एफर्ट की वजह से आखिर में आयलैंड को एक रन से मिली जीत
वहीं, मैच की बात करें तो पहले आयरलैंड ने बल्लेबाजी की थी. आयरलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन बनाए थे जिसके बाद नीदरलैंड्स आखिरी ओवर में 149 रन ही बना सकी. आयरलैंड यह मैच एक रन से जीतने में सफल रहा. यानी उन तीनों खिलाड़ियों के हैरत भरे फील्डिंग के कारण आयरलैंड यह मैच एक रन से जीतने में सफल हुआ था. आखिरी ओवर में नीदरलैंड्स को 20 रनों की दरकार थी. लेकिन नीदरलैंड्स की टीम 18 रन ही बना सकी और इस तरह से एक रन से नीदरलैंड्स यह मैच हार गई.
🏏 Fielding Masterclass Alert! 🛡️ Who says fielding can't be fun? 👀🔥
— FanCode (@FanCode) May 20, 2024
.
.#FieldingSkills #FanCode #EpicMoments #IreVsNed pic.twitter.com/SDxdcOPi2J
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं