
India vs New Zealand Test Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-3 की हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम कई गलत कारणों से रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. जैसे ही न्यूजीलैंड ने मुंबई में अंतिम मैच जीतकर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की, रोहित भारत के पहले कप्तान बन गए जिन्हें घरेलू मैदान पर 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं, रोहित शर्मा के नाम एक और अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ. रोहित एक कप्तान के तौर पर एक कैलेंडर ईयर में घरेलू धरती पर 4 टेस्ट मैच हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बने.
भारतीय टीम आखिरी बार घरेलू मैदान पर एमएके पटौदी की कप्तानी में 4 टेस्ट हारी थी. तब मेजबान टीम को न्यूजीलैंड (एक टेस्ट) और ऑस्ट्रेलिया (तीन टेस्ट) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट हारी थी, जबकि इसके बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन हार का सामना करना पड़ा.
इंग्लैंड के सीरीज के पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी. इसके बाद भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से शानदार जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम अपने इस प्रदर्शन के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करती हुई दिख रही थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने तस्वीर पूरी तरह से बदल दी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में मेजबान टीम ने सीरीज का पहला टेस्ट खेला था और उसमें भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पुणे टेस्ट में टीम इंडिया से वापसी की उम्मीद थी, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीनों मैच खेलकर 68.42 की स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए. इस बीच, टॉम लैथम न्यूजीलैंड के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने भारत को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड भारत दौरे पर आई थी. किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि न्यूजीलैंड भारत में जीत दर्ज कर पाएगी. लेकिन उसने सबको हैरान किया.
यह भी पढ़ें: Video: लाइव मैच के दौरान आसमान से बरसी आफत, एक खिलाड़ी की हुई मौत, कई झुलसे
यह भी पढ़ें: विराट ने 2013 तो रोहित ने 2015 में खेला था आखिरी रणजी, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद उठ रहे सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं