विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2019

शुक्र है! केएल राहुल ने आखिरकार हासिल कर ही ली फॉर्म

शुक्र है! केएल राहुल ने आखिरकार हासिल कर ही ली फॉर्म
केएल राहुल की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंग्लैड लॉयन्स (पहली पारी)- 340 रन, डकेट 80, जैक्स 63
नवदीप सैनी 79 पर 5, शार्दुल 77 पर 2
भारत ए पहली पारी- 1 पर 219 रन, केएल राहुल 88*, प्रियंक 89*
वायनाड (केरल):

पिछले कुछ समय से खराब फार्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को आखिरकार अपनी खोई फॉर्म मिल गई है. केएल राहुल इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ खेले गए पिछली तीन वनडे मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे, लेकिन शुक्रवार को अनाधिकृत चारिदनी टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 88 रन बनाए. उनकी इस पारी से भारत ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 1 विकेट पर 219 रन बना लिए थे. इंग्लैंड लॉयन्स ने पहली पारी में 340 रन बनाए थे, लेकिन राहुल और प्रियंक पंचाल की बदौलत भारत ए अच्छी स्थिति में है. 

 पंचाल 89 रन बनाकर दूसरे छोर पर डटे हैं. नवदीप सैनी के पांच विकेट की मदद से मेजबानों ने लायंस की टीम को दूसरे दिन ज्यादा रन नहीं बटोरने दिए. इंग्लैंड लॉयन्स ने दूसरे दिन  पांच विकेट पर 303 रन से आगे खेलना शुरू किया. बेन डकेट (80) के अलावा सैम हेन (61) और विल जैक (63) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. नवदीप सैनी के पांच के अलावा शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें: Ind vs NZ 2nd T20: रोहित शर्मा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, टीम इंडिया 7 विकेट से जीती

वहीं, राहुल ने शुक्रवार को सतर्कता से धीमी शुरूआत की और 57 गेंद में 12 रन बनाए. उन्होंने आराम से खेलना जारी रखा और पंचाल के रूप में उन्हें अच्छा जोड़दार मिला जिससे इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 171 रन जोड़े. राहुल ने पारी के शुरू में काफी गेंद छोड़ी लेकिन क्रीज पर डटने के बाद उन्होंने विकेट के चारों ओर शानदार शॉट लगाए जिसमें कुछ बेहतरीन ड्राइव शामिल रहे. कर्नाटक के स्टाइलिश बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर प्रदर्शन काफी खराब रहा था.

इसके बाद करण जौहर शो के विवाद ने उन पर ऊपर से कड़ी मार मारी, जब उन्हें वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही हार्दिक के साथ वापस भारत भेज दिया गया. दर्द केएल राहुल का तब और बढ़ गया है, जब इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ वह तीन वनडे में फ्लॉप रहे. 

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले विराट कोहली. 

बहरहाल, अब केएल राहुल को लगी नजर हट गई है.  कुल मिलाकर केएल राहुल ने 182 गेंदों पर 11 चौकों से नाबाद 88 रन बनाए. गुजरात के बल्लेबाज पंचाल ने भी राहुल की तरह स्ट्रोक लगाए. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: