
Father of Fatima Sana has Passed Away: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम से एक दुखदभरी खबर निकलकर सामने आ रही है. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम की अगुवाई कर रही कप्तान फातिमा सना के पिता का देहांत हो गया है. उन्होंने आर्थिक राजधानी कराची में अपने जीवन की आखिरी सांस ली है. पिता के देहांत की खबर मिलती ही फातिमा पाकिस्तान लौटने के लिए तैयार हैं. बताया जा रहा है जल्द ही वह संयुक्त अरब अमीरात से पाकिस्तान के लिए उड़ान भरेंगी.
बता दें यूएई में जारी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए फातिमा सना को पाकिस्तान की कमान सौंपी गई थी, लेकिन अब वह बीच टूर्नामेंट से ही घर वापिस लौटेंगी. उनकी जगह पर बोर्ड किस खिलाड़ी को टीम की कमान सौपेंगा. इसका अपडेट फिलहाल सामने नहीं आया है.
Father of Pakistan Women's team captain Fatima Sana has passed away in Karachi.
— PakPassion.net (@PakPassion) October 10, 2024
Fatima will fly back home on the first available flight. #PakPassion #FatimaSana pic.twitter.com/6ChkxzOwID
अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है पाकिस्तान
बात करें टूर्नामेंट में पाकिस्तानी महिला टीम के प्रदर्शन के बारे में तो टीम ने दो मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उसे श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ 31 रनों से जीत मिली, जबकि भारतीय महिला टीम के खिलाफ वह हार गई. नतीजन टीम अपने 2 मुकाबलों के बाद 2 अंक (+0.555) अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर स्थित है.
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ इस प्रकार चुनी गई है पाक टीम
फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (सब्जेक्ट टू फिटनेस), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब और तुबा हसन.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी गेंदबाजों की ऐसी हुई कुटाई कि लेग स्पिनर को आ गया बुखार, अस्पताल में हुआ भर्ती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं