विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2024

214 रन, 23 चौके, 9 छक्के.. हैदराबाद के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में मचाया गदर, 143 गेंद में दोहरा शतक ठोक तोड़ दिया सहवाग का रिकॉर्ड

Fastest 200 in Ranji Trophy: नागालैंड के खिलाफ इस मैच की बात की जाए तो राहुल सिंह ने  157 गेंद पर 214 रन बनाए जिसमें 23 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. राहुल की तूफानी पारी के दम पर हैदराबाद ने पहली पारी में  ये खबर लिखे जाने तक 4 विकेट पर 425 रन बना लिए हैं. 

214 रन, 23 चौके, 9 छक्के.. हैदराबाद के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में मचाया गदर, 143 गेंद में दोहरा शतक ठोक तोड़ दिया सहवाग का रिकॉर्ड
Fastest 200 in Ranji Trophy

Fastest 200 in Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2023/24 (Ranji Trophy 2023-24) में नागालैंड और हैदराबाद (Nagaland vs Hyderabad) के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल सिंह गहलौत (Rahul Singh Gahlaut) ने तूफानी बल्लेबाजी कर धमाका कर दिया है. राहुल सिंह गहलौत' ने 157 गेंद पर 214 रनो की पारी खेली. राहुल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर राहुल सिंह गहलौत' ने वीरेंद्र सहवाग  (Virender Sehwag) और राजेश बोरा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सहवाग ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 168 गेंद पर दोहरा शतक लगाने का कमाल किया था. वहीं, राजेश बोरा ने साल 1991 में बिहार के खिलाफ मैच में 156 गेंद पर दोहरा शतक लगाया था.

बता दें कि राहुल सिंह गहलौत ने 143 गेंद पर दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट  में भारत की ओर से सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के नाम हैं. शास्त्री ने साल 1985 में बड़ौदा के खिलाफ मैच के दौरान केवल 123 गेंद पर दोहरा शतक ठोका था. वहीं, रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले राहुल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रवि शास्त्री ने 1985 में खेले गए रणजी  ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ 123 गेंद पर दोहरा शतक लगाया था. 

सबसे तेज़ प्रथम श्रेणी दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज (गेंदों के हिसाब से)
123 गेंद - रवि शास्त्री बनाम बड़ौदा, 1985 (रणजी ट्रॉफी)
143 गेंद- राहुल सिंह गहलौत बनाम नागालैंड, 2024 (रणजी ट्रॉफी 2024)
156 गेंद - राजेश बोरा बनाम बिहार, 1991
168  गेंद- वीरेंद्र सहवाग बनाम श्रीलंका, 2009

वहीं, नागालैंड के खिलाफ इस मैच की बात की जाए तो राहुल सिंह ने  157 गेंद पर 214 रन बनाए जिसमें 23 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. राहुल की तूफानी पारी के दम पर हैदराबाद ने पहली पारी में  ये खबर लिखे जाने तक 4 विकेट पर 425 रन बना लिए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com