विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2022

विराट कोहली के आउट होते ही भड़के फैंस, कर दिए कुछ ऐसे कॉमेंट्स

भारत को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज़ में अब मेज़बान टीम 1-0 से आगे है.

विराट कोहली के आउट होते ही भड़के फैंस, कर दिए कुछ ऐसे कॉमेंट्स
विराट कोहली के आउट होने पर भड़के फैंस
नई दिल्ली:

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम बैकफुट पर नज़र आ रही है. रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के चलते बैटिंग करने नहीं आ सके. अनकी जगह विराट कोहली (Virat Kohli)  शिखर धवन के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करने आए. लेकिन दूसरे ही ओवर में विराट कोहली को इबादत हुसैन ने बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया. रोहित की गैरमौजूदगी में विराट कोहली से सभी को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन यहां पर भारतीय टीम के साथ-साथ फैंस को भी झटका लगा जो कि विराट कोहली से एक बेहतरीन पारी की आस लगाए बैठे थे. मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 271\7 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज़ ने शानदार शतक लगाया. 

विराट कोहली आउट होने पर काफी निराश नज़र आए. लेकिन विराट के फैंस उनसे भी ज़्यादा निराश नज़र आ रहे हैं. फैंस ट्विटर पर कॉमेंट कर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. कुछ फैंस तो काफी गुस्से में नज़र आए.

इससे पहले भारत को पहले वनडे मैच में भी एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज़ में मेज़बान टीम 1-0 से आगे है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com