विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2024

अद्भुत, अनोखा, 606 रन....रणजी ट्रॉफी में एतिहासिक कारनामा, गोवा के बल्लेबाजों ने मचाया गदर, पहली बार हुआ ऐसा कमाल

HIGHEST RUNS PARTNERSHIP IN RANJI TROPHY HISTORY:

अद्भुत, अनोखा, 606 रन....रणजी ट्रॉफी में एतिहासिक कारनामा, गोवा के बल्लेबाजों ने मचाया गदर, पहली बार हुआ ऐसा कमाल

Snehal Kauthankar And Kashyap Bakle 606 Runs Partnerships: गोवा और अरुणाचल प्रदेश के बीच रणजी मैच में एक ऐसा कारनामा हुआ है जिसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. दरअसल, गोवा के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज स्नेहल कौथंकर (Snehal Kauthankar) ने 269 गेंदों में नाबाद 300 रन की पारी खेली तो वहीं, स्नेहल बाकले (Kashyap Bakle) ने 315 गेंदों में 45 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 314 रन की रन बनाए. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 448 गेंदों में 606 रन की नाबाद साझेदारी की. ऐसा कर दोनों ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया.दरअसल, रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के 90 साल के इतिहास में यह किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. इससे पहले रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड  महाराष्ट्र के एस.एम. गुगाले और ए.आर. बावने के नाम था, जिन्होंने साल 2016 में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में तीसरे विकेट के लिए मिलकर कुल 594 रन जोड़ने का कमाल किया था. 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में यह केवल दूसरी बार हुआ है जब किसी विकेट के लिए 600 से ज्यादा रनों की साझेदारी की गई हो. इससे पहले साल 2006 में श्रीलंका के कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 624 रनों की साझेदारी की थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में कुमांर संगाकारा (287 रन) औऱ महेला जयवर्धने (374 रन) की पारी खेली थी. 

रणजी ट्रॉफी में पहली बार 600 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप

वहीं, स्नेहल कौथंकर (Snehal Kauthankar) और स्नेहल बाकले के बीच हुई 606 रनों की मैराथन पार्टनरशिप रणजी ट्रॉफी में किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. रणजी ट्रॉफी में पहली बार 600 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई है. 

रणजी ट्रॉफी में केवस दूसरी बार हुआ ऐसा

वहीं, ऱणजी ट्रॉफी के एक मैच में एक ही पारी में दो बल्लेबाजों ने तिहरा शतक जमाया, जो रणजी ट्रॉफी के इतिहास में केवल दूसरी बार हुआ है. इससे पहले साल 1989 में गोवा के खिलाफ मैच में तमिलनाडु  के डबल्यू वी रमन और अर्जुन कृपाल सिंह ने 313 रन और 302 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में की बात करें तो 

स्नेहल औऱ कश्यप के तिहरा शतक के दम पर गोवा ने 2 विकेट पर 727 रन बनाए. पहली पारी के अधार पर गोवा ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 643 रन की बढ़त हासिल कर ली है. बता दें कि गोवा के खिलाफ अरुणचाल प्रदेश की टीम अपनी पहली पारी में केवल  84 रन पर आउट हो गई थी. गोवा के अर्जुन तेंदुलकर ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी के दौरान 5 विकेट लेने का कमाल किया था. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com