
England vs Ireland: क्रिस वोक्स (Chris Woakes) की जबर्दस्त गेंदबाजी (17 रन देकर छह विकेट) की बदौलत वर्ल्डकप चैंपियन इंग्लैंड की टीम (England vs Ireland) एकमात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड को 143 रनों से हराकर प्रतिष्ठा बरकरार रखने में सफल रही है. चार दिवसीय इस टेस्ट मैच के पहले दिन आयरलैंड के बॉलर्स ने जब इंग्लैंड को 85 रनों के छोटे से स्कोर पर समेट दिया था तो यह आशंका गहराने लगी थी कि वर्ल्डकप चैंपियन को कहीं आयरलैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना न करना पड़ जाए. हालांकि इसके बाद इंग्लैंड ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया और मैच जीत लिया. मैच के चौथे दिन आज क्रिस वोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी की और दूसरी पारी आयरलैंड को महज 38 रनों पर समेट लिया. मेजबान टीम द्वारा दिए गए 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरिश टीम 15.4 ओवर में केवल 38 रन ही बना सकी, जो टेस्ट क्रिकेट में उसका अबतक का सबसे कम स्कोर है.
कपिल की 'टीम' चुनेगी नया कोच, वर्ल्डकप के प्रदर्शन को लेकर नहीं होगी समीक्षा बैठक
Broad and Woakes are on here!
— England Cricket (@englandcricket) July 26, 2019
Scorecard/clips: https://t.co/543irzckSy#ENGvIRE pic.twitter.com/JheCAmiTtM
टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में किसी टीम का यह पांचवां सबसे कम स्कोर रहा. न्यूजीलैंड के नाम क्रिकेट के पारंपरिक प्रारूप में सबसे कम रन (26) बनाने का रिकॉर्ड है. आयरलैंड (Ireland Team)ने जब दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया तो हर किसी को उम्मीद थी कि आयरिश बल्लेबाज जीत के लिए भरपूर संघर्ष करेंगे. लेकिन वोक्स (Chris Woakes) ने छह विकेट चटकाकर उसकी पारी को 50 रन तक भी नहीं पहुंचने दिया.तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने सबसे अधिक छह विकेट चटाकए जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड को चार विकेट मिले. आयरलैंड के लिए सबसे अधिक रन जेम्स मैकलम (11) ने बनाए. उनके अलावा और कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया.
मो. आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, फैन बोले-आप अगले वसीम हो सकते थे..
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 11 के स्कोर पर कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (2) के रूप में पहला विकेट खोया. इसके बाद, पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड (England Criclet Team)की धारदार तेज गेंदबाजी के आगे नहीं टिका. इससे पहले, मेजबान इंग्लैंड टीम ने अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाए. दूसरी पारी में नाइट वॉचमैन के रूप में 92 रनों की दमदार पारी खेलने वाले गेंदबाज जैक लीच (Jack Leach) को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. ब्रॉड 21 रन बनाकर नाबाद रहे थे. मैच की पहली पारी में इंग्लैंड महज 85 रनों पर सिमट गई थी, इसके जवाब में आयरलैंड ने पहली पारी में 207 रन बनाकर 122 रनों की बढ़त हासिल की थी. मैच के पहले दो दिन शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद आयरलैंड टीम को हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड को एक अगस्त से आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज भी खेलनी है. (इनपुट: आईएएनएस)
वीडियो: न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड पहली बार बना वर्ल्डकप चैंपियन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं