Eng vs Pak: यासिर शाह ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड की हालत इतनी बुरी कर दी कि...

Eng vs Pak: लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) की अगुवाई में पाक गेंदबाजों ने इंग्लैंड का इतना बुरा हाल किया कि मेजबान बुरी तरह थर्रा गए. युवा सीमर नसीम शाह (Naseem Shah) की तीखी बाउंसर का बल्लेबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) के हेलमेट पर लगना इसका एक बेहतरीन सबूत है.

Eng vs Pak: यासिर शाह ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड की हालत इतनी बुरी कर दी कि...

Eng vs Pak 2020: यासिर शाह इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हुए

खास बातें

  • यासिर शाह ने चटकाए पहली पारी में 4 विकेट
  • इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए पहेली बन गए यासिर
  • क्या आगे इंग्लैंड सिलसिला तोड़ पाएगा?
नई दिल्ली:

Eng vs Pak: मैनचेस्टर (Manchester) में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट (Eng vs Pak 1st Test) के तीसरे दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों को पूरी तरह पस्त कर दिया. लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) की अगुवाई में पाक गेंदबाजों ने इंग्लैंड का इतना बुरा हाल किया कि मेजबान बुरी तरह थर्रा गए. युवा सीमर नसीम शाह (Naseem Shah) की तीखी बाउंसर का बल्लेबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) के हेलमेट पर लगना इसका एक बेहतरीन सबूत है. बहरहाल, यासिर शाह ने बेहतरीन प्रदर्शन इंग्लैंड के साथ पहले टेस्ट के तीन दिन के भीतर ही वह हुआ, जो उसके साथ पिछली सात में से छह सीरीजों में हुआ. 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड बल्लेबाज को आउट करने के लिए सुपरमैन बना पाक खिलाड़ी, हवा में उड़कर ऐसे लिया कैच..

जी हां, इंग्लैंड की पिछली पिछली सात सीरीजों में यह छठी बार रहा, जब इंग्लैंड को पहले ही टेस्ट में सौ से ज्यादा रनों की बढ़त गंवानी पड़ी चलिए आप जान लीजिए कि कब-कब इंग्लैंड के साथ ऐसा हुआ. 


रन       बनाम                      स्थल/साल
107     पाकिस्तान            मैनचेस्टर/2020
114    विंडीज                   साउथंप्टन/2020
103    दक्षिण अफ्रीका        सेंचुरियन/2019
262      न्यूजीलैंड             माउंट माउनगनुई/2019
122    आयरलैंड                लॉर्ड्स/2019
212    विंडीज                 ब्रिजटाउन/2019

        

अगर इंग्लैंड पिछली सात सीरीजों में छठी बार 100 से ज्यादा रनों की बढ़त खोने में नाकाम रहा, तो इसकी वजह यासिर शाह का प्रदर्शन (1-2-66-4) प्रदर्शन प्रमुख रूप से जिम्मेदार रहा. और इसी के साथ ही यासिर ने इंग्लैंड बल्लेबाजों को वॉर्निंग भी दे दी कि आगे भी उनके साथ ऐसा हो सकता है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com