
India's historical win: बर्मिंघम में टीम शुभमन गिल ने रविवार को आखिरी दिन मेजबान इंग्लैंड को 336 रनों से धोकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए खुद को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया. इस जीत में अनगिनत रिकॉर्ड निकले, लेकिन जीत में सबसे बड़ा पहलू विदेशी जमीं पर इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करना रहा. यह रनों के लिहाज से विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत रही. साथ ही, बर्मिंघम में भारत ने 58 साल के जीत के सूखे को भी खत्म कर दिया.आखिरी बार भारत ने रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत साल 2016 में विंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में दर्ज की थी. चलिए जान लीजिए कि विदेश में भात की सबसे बड़ी 5 जीत कौन सी हैं.
Eng vs Ind: आकाश ने 'पंजा' जड़कर जलाया जीत में 'दीप', 11 साल बाद किसी भारतीय बॉलर ने किया यह कारनामा
अंतर प्रतिद्वंद्वी साल
336 रन इंग्लैंड 2025 (बर्मिंघम)
318 विंडीज 2016 (नॉर्थ साउंड)
304 रन श्रीलंका 2017 (गॉल)
295 रन ऑस्ट्रेलिया 2024 (पर्थ)
279 रन इंग्लैंड 1986 (लीड्स)
कप्तान शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द मैच
जैसी उम्मीद थी, वैसा ही हुआ. हालांकि, एक बड़ा वर्ग यह अंदाजा लगा रहा था और उसका मानना भी है कि प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मैच में 9 विकेट लेने वाले आकाश दीप को मिलना चाहिए था, लेकिन जब प्रदर्शन शुभमन गिल जैसा वेरी-वेरी स्पेशल हो, तो मुकाबला बहुत ही कड़ा हो जाता है. आखिर में बाजी मैच में कुल मिलाकर 430 रन बनाने वाले गिल के ही हाथ लगी. और वह बाजी मारने में सफल रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं