विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2024

"मैंने जिन खिलाड़ियों को कोचिंग दी वो...", पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमैन ने चुने टॉप 5 दिग्गज

Darren Lehmann on top 5 players,ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच Darren Lehmann ने ऐसे पांच खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें उन्होंने अपने कोंचिंग करियर में कोच करने का अवसर मिला था.

"मैंने जिन खिलाड़ियों को कोचिंग दी वो...", पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमैन ने चुने टॉप 5 दिग्गज
Darren Lehmann

Darren Lehmann picks top 5 players: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डैरेन लेहमैन (Darren Lehmann) ने ऐसे पांच खिलाड़ियों का चयन किया है जिसे ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी ने कोचिंग दी है. लेहमैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कप विश्व क्रिकेट के पांच खिलाड़ियों का चयन किया है. लेहमैन ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर लिखा, "मैंने जिन शीर्ष 5 खिलाड़ियों को कोचिंग दी है वो हैं ..स्टीव स्मिथ, रोहित शर्मा, हैरी ब्रूक, एबी डिविलियर्स और कुमार संगाकारा".पूर्व ऑस्ट्रेलियाई  दिग्गज खिलाड़ी का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, लेहमैन, रोहित शर्मा के कोच उस समय थे जब हिट मैन डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद की टीम की ओर से आईपीएल खेला करते थे. 

डैरेन लेहमैन ने जिन पांच खिलाड़ियों का चुनाव किया है वो सभी खिलाड़ी एक से बढ़कर एक हैं.

 Darren Lehmann के करियर की बात की जाए तो इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में 27 मैच खेले और इस दौरान 1798 रन बनाने में सफल रहे .लेहमैन  ने टेस्ट में 5 शतक लगाए हैं. वहीं, 10 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा वनडे में उनके नाम 117 मैच दर्ज है. वनडे में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कोच ने 4 शतक और 17 अर्धशतक लगाने में सफलता हासिल की.

बता दे कि ऑस्ट्रेलिया ने 2013 एशेज की शुरुआत से तीन सप्ताह से भी कम समय पहले मिकी आर्थर को बर्खास्त करके और लेहमैन को राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था. Darren Lehmann 2013 से 2018 तक टीम ऑस्ट्रेलिया के कोच रहे थे. बॉल टेंपरिंग कांड के बाद डैरेन लेहमैन ने कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया था.  बता दें कि स्टीव स्मिथ की कप्तानी में साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान  बॉल टेंपरिंग कांड हुआ था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: