विज्ञापन
Story ProgressBack

महान कर्टली एम्ब्रोस ने चुने विश्व क्रिकेट के तीन सबसे महान खिलाड़ी, दो भारतीय शामिल

Curtly Ambrose on greatest player of All time, जिस गेंदबाज से बल्लेबाज कांपते थे, उस गेंदबाज ने तीन ऐसे बल्लेबाजों के नाम बताए हैं जिसे वो दुनिया का सबसे महान बैटर मानते हैं.

Read Time: 3 mins
महान कर्टली एम्ब्रोस ने चुने विश्व क्रिकेट के तीन सबसे महान खिलाड़ी, दो भारतीय शामिल
Curtly Ambrose on greatest player of All time

Curtly Ambrose picks greatest player: विश्व क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने तीन ऐसे बल्लेबाजों के नाम का चुनाव किया है जो किसी भी दशक में खेलते तो महान बल्लेबाज कहलाए जाते. स्पोर्ट्सतक क ेसाथ इंटरव्यू के दौरान एम्ब्रोस ने अपने पसंद के तीन बल्लेबाजों के नाम बताएं हैं जो किसी भी एरा में डोमिनेट करते. एम्ब्रोस ने वर्तमान में विराट कोहली को दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज माना है. पूर्व वेस्टइंडीज गेंदबाज ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि, कोहली वर्तमान में महान बल्लेबाज हैं. विश्व क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाज होते हैं जो किसी भी एरा में खेलते तो डोमिनेट करते.

कोहली (Curtly Ambrose on Virat kohli) को लेकर एम्ब्रोस ने कहा, " विराट महान बल्लेबाज हैं, जैसे वो वर्तमान क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से डोमिनेट कर रहे हैं, वैसे ही वो किसी भी एरा में खेलते तो डोमिनेट करते. मेरे समय में भी कोहली महान बल्लेबाज कहलाते. विराट के अलाना सचिन तेंदुलकर (Curtly Ambrose on Sachin Tendulkarभी ऐसे ही बैटर रहे हैं. उन्होंने मेरे समय में खूब डोमिनेट किया है. अगर वो इस समय भी खेलते तो ऐसे ही कमाल करते. इसके अलावा विवियन रिचर्ड्स (Curtly Ambrose on Viv Richards) ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी समय खेलते तो गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करने से कांपते. इस लिस्ट में मैं रिकी पोंटिंग का भी नाम लूंगा, ये ऐसे बैटर हैं जो किसी भी एरा में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने में सफल रहते." (Curtly Ambrose on Ricky Ponting)

Curtly Ambrose की बात करें तो इस गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के लिए 1988 में टेस्ट मैच खेलकर डेब्यू किया था. कर्टली एम्ब्रोस  ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2000 में खेला था. अपने टेस्ट करियर में इस खतरनाक गेंदबाज ने 98 टेस्ट में 405 विकेट तो वहीं, वनडे में 176 मैच खेलकर कुल 225 विकेट लेने में सफल रहे थे. एम्ब्रोस और  कोर्टनी वॉल्श की तेज गेंदबाजी जोड़ी को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाजी जोड़ी के रूप में याद किया जाता है. 

महान कर्टली एम्ब्रोस  ने भारत के खिलाफ करियर में कुल 9 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 15 विकेट लेने में सफल रहे थे. वहीं, वनडे में भारत के खिलाफ इस गेंदबाज ने कुल 25 मैच खेले और इस दौरान 32 विकेट लेने का कमाल किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
खुशखबरी! 'चैंपियंस वर्ल्ड कप 24' नाम के फ्लाइट से टीम इंडिया आ रही है घर, जल्द ही न्युवार्क से बारबाडोस पहुंचने वाला है खास विमान
महान कर्टली एम्ब्रोस ने चुने विश्व क्रिकेट के तीन सबसे महान खिलाड़ी, दो भारतीय शामिल
Sreesanth Slams Riyan Parag Said be a patriot first Watch Video
Next Article
''पहले देशभक्त बनो'', पराग को श्रीसंत का मिला झकझोर देने वाला जवाब, T20 World Cup में नहीं मिली जगह तो दिया था अजीबोगरीब बयान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com