प्रतीकात्मक फोटो
एडिनबर्ग:
इतालवी क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख सिमोन गैंबिनो ने कहा है कि अगर रोम 2024 के ओलिंपिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी जीतता है तो क्रिकेट खेलों के महाकुंभ का हिस्सा होगा। गैंबिनो ने यह बयान वहां चल रहे आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान दिया है।
मेजबान को 5 खेल जोड़ने का मिलेगा मौका
इटली क्रिकेट महासंघ (एफसीआई) के अध्यक्ष गैंबिनो ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘अगर रोम ओलिंपिक की मेजबानी करता है तो क्रिकेट को शामिल किया जाएगा।’’ रोम पेरिस, लास एंजिलिस और बुडापेस्ट के साथ इन खेलों की मेजबानी की दावेदारी कर रहा है। मेजबान शहर को ओलिंपिक में पांच खेलों को जोड़ने का मौका मिलेगा, बशर्ते वे नियमों के अंतर्गत आते हों।
अगर रोम खेलों की मेजबानी करता है तो क्रिकेट का आयोजन बोलोग्ना में किया जा सकता है जहां 2010 में विश्व क्रिकेट लीग के डिवीजन 4 मैचों का आयोजन किया गया था।
सउदी अरब बना एसोसिएट सदस्य
आईसीसी सम्मेलन में सउदी अरब को 39वें एसोसिएट सदस्य के रूप में शामिल किया गया जबकि वैश्विक संस्था ने अमेरिकी क्रिकेट संघ (यूएसएसीए) और नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) के निलंबन को स्वीकृति दी।
इस पर भी फैसला किया गया कि आईसीसी प्रतिनिधिमंडल निकट भविष्य में निलंबित देशों का दौरा करेगा।
आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा, ‘‘नेपाल और अमेरिका दोनों आईसीसी के महत्वपूर्ण सदस्य हैं क्योंकि उनमें काफी प्रतिभा और क्षमता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी खेल और बाजार विकास रणनीति के तहत इन देशों को जितना अधिक संभव हो सहयोग देता रहेगा जिससे कि वे अच्छा संचालन और क्रिकेट ढांचा तैयार कर सकें।’’
मेजबान को 5 खेल जोड़ने का मिलेगा मौका
इटली क्रिकेट महासंघ (एफसीआई) के अध्यक्ष गैंबिनो ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘अगर रोम ओलिंपिक की मेजबानी करता है तो क्रिकेट को शामिल किया जाएगा।’’ रोम पेरिस, लास एंजिलिस और बुडापेस्ट के साथ इन खेलों की मेजबानी की दावेदारी कर रहा है। मेजबान शहर को ओलिंपिक में पांच खेलों को जोड़ने का मौका मिलेगा, बशर्ते वे नियमों के अंतर्गत आते हों।
अगर रोम खेलों की मेजबानी करता है तो क्रिकेट का आयोजन बोलोग्ना में किया जा सकता है जहां 2010 में विश्व क्रिकेट लीग के डिवीजन 4 मैचों का आयोजन किया गया था।
सउदी अरब बना एसोसिएट सदस्य
आईसीसी सम्मेलन में सउदी अरब को 39वें एसोसिएट सदस्य के रूप में शामिल किया गया जबकि वैश्विक संस्था ने अमेरिकी क्रिकेट संघ (यूएसएसीए) और नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) के निलंबन को स्वीकृति दी।
इस पर भी फैसला किया गया कि आईसीसी प्रतिनिधिमंडल निकट भविष्य में निलंबित देशों का दौरा करेगा।
आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा, ‘‘नेपाल और अमेरिका दोनों आईसीसी के महत्वपूर्ण सदस्य हैं क्योंकि उनमें काफी प्रतिभा और क्षमता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी खेल और बाजार विकास रणनीति के तहत इन देशों को जितना अधिक संभव हो सहयोग देता रहेगा जिससे कि वे अच्छा संचालन और क्रिकेट ढांचा तैयार कर सकें।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इटली क्रिकेट बोर्ड, आईसीसी, क्रिकेट, ओलिंपिक में क्रिकेट, रोम ओलिंपिक 2024, Italian Cricket Board, ICC, CRICKET, Cricket In Olympics, Rome Olympics 2024, Olympic Hosting Bid