विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2023

किस्मत हो तो ऐसी हो, वरना ना हो! पहले अंपायर ने दिया आउट, फिर बल्लेबाज को वापस बुलाकर करवाई बैटिंग, बैटर ने जड़ दिया शतक, Video

Cricket Funny Video : कभी-कभी क्रिकेट में कुछ ऐसी घटनाएं होती है जिसे फैन्स देखकर हैरान रह जाते हैं. अब एक और घटना सामने आई है जिसे देखकर फैन्स  के होश उड़ गए हैं.

किस्मत हो तो ऐसी हो, वरना ना हो! पहले अंपायर ने दिया आउट, फिर बल्लेबाज को वापस बुलाकर करवाई बैटिंग, बैटर ने जड़ दिया शतक, Video
Cricket Funny Video,वायरल हुआ चौंकाने वाला वीडियो

Cricket Funny Video : कभी-कभी क्रिकेट में कुछ ऐसी घटनाएं होती है जिसे फैन्स देखकर हैरान रह जाते हैं. अब एक और घटना सामने आई है जिसे देखकर फैन्स  के होश उड़ गए हैं. दरअसल, हाल के समय में अंपायरों से भी मैच के दौरान कई गलती होती है. अब एक और गलती सामने आई है जिसे देखकर लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया है. यह घटना शेफील्ड शील्ड क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के दौरान देखने को मिला , जब अंपायर ने बल्लेबाज को पहले आउट दिया फिर अपनी गलती जानने के बाद बल्लेबाज को वापस बल्लेबाजी के लिए बुला लिया. सोशल मीडिया पर इस घटने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स इसपर लगातार कमेंट कर रहे हैं.  विक्टोरिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया (Victoria and South Australia) के बीच मैच के दौरान साउथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज 

यह भी पढ़ें: '"220 रन का बचाव करने के लिए गेंदबाजों को.." ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने बताया कहां हुई गलती

जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk)  को अंपायर ने कैच आउट करार दे दिया था. लेकिन बाद में  विक्टोरिया के कप्तान विल सदरलैंड (Will Surtherland )  ने रिप्ले देखा तो उन्होंने आगे आकर बल्लेबाज को पवेवियन जाने से रोक दिया और फिर से बल्लेबाजी करने का ऑफर दिया. दरअसल, रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि गेंद बल्ले से काफी दूर थी और बल्लेबाज आउट नहीं था. लेकिन अंपायर ने अपील के तुरंत बाद ही बल्लेबाज को आउट करार दे दिया था. ऐसे में विल सदरलैंड को एहसास हुआ कि बैटर आउट नहीं है तो उन्होंने बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने का फिर निमंत्रण दिया. सोशल मीडिया पर विल सदरलैंड की खूब तारीफ हो रही है.  

वहीं, दूसरी ओर फैन्स अंपायर को लेकर लगातार कमेंट कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि अंपायर को सोच-समझ कर फैसला लेना चाहिए थे. विक्टोरिया कप्तान ने खेल भावना दिखाकर फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं दूसरी ओर बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने इसके बाद शानदार बल्लेबाजी की और 106 गेंद पर 101 रन बनाने में सफल रहे. 

वहीं, इस मैच की बात करें तो विक्टोरिया ने अपनी पहली पारी में 278 रन का स्कोर बनाया था तो वहीं साउथ ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में 252 रन बनाए. वहीं, दूसरी पारी में विक्टोरिया ने 4 विकेट पर 124 रन बना लिए थे. ये खबर लिखे जाने तक टीम विक्टोरिया के पास अबतक कुल 149 रन की बढ़त मिल गई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com