
भारतीय क्रिकेट का काम देख रही प्रशासकों की समिति (#COA,सीओए) ने पाकिस्तान (IndvPak) के खिलाफ विश्व कप (#Worldcup2019)मुकाबले पर कोई भी फैसला नहीं लेने का निर्णय किया लेकिन कहा कि वह आईसीसी के सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध करेगा कि ऐसे देश के साथ संबंध तोड़ दिए जाएं जो आतंक का गढ़ हो. पुलवामा आतंकी हमले (#Pulwamaterrorattack) के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को होने वाले विश्व कप मुकाबले का बहिष्कार करने की बातें की जा रही हैं. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. मैच के संबंध में बढ़ती अटकलबाजियों को खत्म करने के लिए हुई बैठक में सीओए ने इस मामले पर बातचीत की, लेकिन अभी कोई फैसला नहीं किया है.
BCCI writes to ICC regarding its concerns & commitments ahead of ICC events including World Cup. Concerns include security of Indian players, officials, fans. BCCI in its letter urges the cricketing community to sever ties with countries from where terror emanates. #PulwamaAttack pic.twitter.com/Wg2hepTrsk
— ANI (@ANI) February 22, 2019
सीओए प्रमुख विनोद राय ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि हमारी सरकार से बातचीत चल रही है. 16 जून को होने वाले मैच के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है. हम आईसीसी को दो चिंताएं बताएंगे. हम विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों की और अधिक सुरक्षा के बारे में कहेंगे और क्रिकेट खेलने वाले देशों से कहेंगे कि ऐसे देश से रिश्ते तोड़ दें जो आंतक का गढ़ हो. ऐसी भी रिपोर्ट आ रही थीं कि सीओए और बीसीसीआई शायद आईसीसी से 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप से पाकिस्तान को बाहर करने की अपील भी कर सकता है.
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे सुप्रीम कोर्ट ने किया विनोद राय और डायना एडुल्जी के टकराव को खत्म, सीओए को मिला नया सदस्य
राय ने कहा कि जहां तक 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच का सवाल है, तो हम इस बाबत सरकार के साथ विचार-विमर्श के बाद निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ हमारी बातचीत जारी है और पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले मैच को लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
CoA member Vinod Rai: We'll not have a regular IPL opening ceremony and the amount of the budget for the opening ceremony will be given to families of the victims of this terror attack. #PulwamaAttack pic.twitter.com/WVe8txWx7z
— ANI (@ANI) February 22, 2019
हालांकि, इस तरह के कदम से भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि विश्व संस्था के नियमों में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है जो एक सदस्य को किसी अन्य सदस्य को बाहर करने की मांग करने की अनुमति दे. वहीं पाक के खिलाफ मैच न खेलने की मांग जोर-शोर से जारी है. सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे भारतीय क्रिकेटरों ने इस मैच के बहिष्कार की मांग की थी.
VIDEO: पिछले दिनों खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे में एडिलेड टेस्ट के बाद विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान.
वहीं, महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर की राय इनसे अलग है, जिन्होंने कहा कि भारत को मैच का बहिष्कार करके पाकिस्तान को अंक नहीं देने चाहिए. उन्होंने हालांकि द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध जारी नहीं रखने की नीति पर कायम रहने की वकालत की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं