विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2020

सीएसी मंगलवार को करेगी शॉर्टलिस्ट करेगी चयन समिति के संभावितों के नाम, मतलब....

मदन लाल ने सोमवार को पीटीआई को पुष्टि की कि वह बैठक के लिए मुंबई जा रहे हैं. उन्होंने कहा,‘हां, मैं बैठक के लिए जा रहा हूं, लेकिन

सीएसी मंगलवार को करेगी शॉर्टलिस्ट करेगी चयन समिति  के संभावितों के नाम, मतलब....
बीसीसीआई का लोगो
मुंबई:

बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) मंगलवार को यहां अपनी पहली बैठक करेगी जिसमें दो राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी. बीसीसीआई के संविधान के अनुसार चयनकर्ताओं के चयन की जिम्मेदारी तीन सदस्यीय सीएसी की है, लेकिन 31 जनवरी को नियुक्ति के बाद से इस समिति ने कोई बैठक नहीं की. पूर्व भारतीय क्रिकेटरों मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक की समिति निजी साक्षात्कार के लिए उन संभावित नामों का चयन करेगी,  जिन्होंने अपना रिज्यूमे सेलेक्टर बनने के लिए भेजा है, लेकिन चयनकर्ताओं के खाली पड़े दो पदों के लिए कब इंटरव्यू किए जाने है इसकी तारीख अभी तक तय नहीं की गई है

यह भी पढ़ें:  न्‍यूजीलैंड की सीरीज जीत को मोहम्‍मद कैफ ने इस मायने में बताया जबर्दस्‍त...

मदन लाल ने सोमवार को पीटीआई को पुष्टि की कि वह बैठक के लिए मुंबई जा रहे हैं. उन्होंने कहा,‘हां, मैं बैठक के लिए जा रहा हूं, लेकिन मेरे पास अब तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं है.' बीसीसीआई के एक सूत्र ने हालांकि पुष्टि की कि बैठक का आयोजन संभावित उम्मीदवारों की छंटनी के लिए किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें:  दक्ष‍िण अफ्रीका ने भारत के ख‍िलाफ वनडे सीरीज के ल‍िए टीम घोष‍ित की, फाफ डु प्‍लेस‍िस की वापसी

चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद और उनके साथी सदस्य गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो चुका है और समिति इन्हीं के विकल्पों का चयन करेगी। नोवेल कोरोना वायरस के खतरे के कारण एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक के लिए दुबई नहीं जाने वाले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के मंगलवार को बीसीसीआई मुख्यालय में मौजूदा रहने की संभावना है.

VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी. 

तो इंतजार कीजिए चंद अगले कुछ और दिनों तक. अब जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि सेलेक्शन कमेटी के नए दो सदस्य कौन होंगे.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com