
West Indies Masters Beat Sri Lanka Masters By 6 Runs In 2nd Semi Final: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 14 मार्च को श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. जहां वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम रोमांचक मुकाबले में छह रन से बाजी मारने में कामयाब रही. वेस्टइंडीज की तरफ से मिले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की तरफ से असेल गुणरत्ने जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 42 गेंदों का सामना किया. इस बीच 157.14 की स्ट्राइक रेट से वह 66 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौका और एक छक्का निकला. इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.
टिनो बेस्ट ने झटके चार विकेट
लक्ष्य का बचाव करते हुए गेंदबाजी के दौरान वेस्टइंडीज मास्टर्स की तरफ से टिनो बेस्ट ने कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 6.80 की इकोनॉमी से 27 रन खर्च करते हुए वह चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके अलावा ड्वेन स्मिथ ने दो, जबकि एश्ले नर्स, जेरोम टेलर और लेंडल सिमंस ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.
A well-fought 41 (A well-fought 41 (33) by Captain Brian Charles Lara to steady his team's ship when it mattered the most. 👏🏼 @imlt20official #IMLT20 #TheBaapsOfCricket pic.twitter.com/PW0cR618dS
— Prathamesh Avachare (@onlyprathamesh) March 14, 2025
179 रन बनाने में कामयाब हुई थी वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम
इससे पहले रायपुर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश रामदीन अच्छे टच में नजर आए. उन्होंने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 22 गेंदों का सामना किया. इस बीच 227.27 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 50 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन खूबसूरत छक्के देखने को मिले.
रामदीन के अलावा वेस्टइंडीज मास्टर्स की तरफ से सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तान ब्रायन लारा का बल्ला भी खूब चला. उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों का सामना किया. इस बीच 124.24 की स्ट्राइक रेट से वह 41 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का देखने को मिला. मैच के दौरान वह रिटायर्ड आउट हुए.
श्रीलंका की तरफ से तीन गेंदबाजों को मिली सफलता
श्रीलंका की तरफ से सेमीफाइनल मुकाबले में कुल तीन गेंदबाजों ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. जिसमें एन प्रदीप, जे मेंडिस और गुणरत्ने का नाम शामिल है. प्रदीप ने एल सिमंस, मेंडिस ने डब्ल्यू पर्किन्स और गुणरत्ने ने वॉल्टन को आउट किया.
यह भी पढ़ें- 'वह जिस तरह से बल्लेबाजी...', भारत के विकेटकीपर खिलाड़ी के दीवाने हुए दिनेश रामदीन, कह दी बड़ी बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं