विज्ञापन

Virat Kohli: विराट कोहली के निशाने पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड, लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, क्लार्क, पुजारा को एक साथ छोड़ देंगे पीछे

Border-Gavaskar Trophy, Virat Kohli Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. इस सीरीज के दौरान विराट कोहली की नजरें कई रिकॉर्ड्स पर होंगी.

Virat Kohli: विराट कोहली के निशाने पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड, लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, क्लार्क, पुजारा को एक साथ छोड़ देंगे पीछे
Border-Gavaskar Trophy, Virat Kohli Records: विराट की नजरें कई रिकॉर्ड्स पर होंगी

Border-Gavaskar Trophy, Virat Kohli Eye on Big Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है. भारतीय टीम घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज हारी है. ऐसे में उसका मनोबल काफी गिर हुआ है. भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भी यह सीरीज काफी अहम है क्योंकि अगर टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में 4-0 से जीत हासिल करेगी तो ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाएगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा.

वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर फैंस की निगाहें होंगी क्योंकि वो बीते कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में अपने प्राइम फॉर्म से दूर हैं और यह दौरा उनके टेस्ट करियर का आखिरी ऑस्ट्रेलियाई दौरा साबित हो सकता है. हालांकि, विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऐसे में फैंस को एक बार फिर विराट के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा है कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रन बनना पंसद आता है और यह आंकड़ों में भी झलकता है. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर 13 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान कोहली ने 25 पारियों में 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं.  विराट के बल्ले से इस दौरान चार अर्द्धशतक और छह शतक आए हैं. बात अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट के ओवरऑल आंकड़ों की करें तो विराट ने 25 टेस्ट की 44 पारियों में 47.48 की औसत से 2042 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और पांच अर्द्धशतक लगाए हैं.  

दिग्गजों को पछाड़ने पर विराट की नजरें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली अभी सातवें स्थान पर हैं. विराट ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 24 मैचों की 42 पारियों में 48.26 की औसत से 1979 रन बनाए हैं. विराट से ऊपर चेतेश्वर पुजारा, माइकल क्लार्क, राहुल द्रविड़, लक्ष्मण, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने 34 मैचों में 3262 रन बनाए हैं.

विराट कोहली अगल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पांच मैचों की सीरीज में 456 रन बनाते हैं तो वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. विराट को इस दौरान चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ने के लिए 55 रन,  माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ने के लिए 70 रन, राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने के लिए 143 रन, वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ने के लिए 455 रन चाहिए.

विराट पहले ही मैच में पुजारा, क्लार्क और द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं. अगर विराट के बल्ले से इस सीरीज में आग उगली और वो 577 रन बनाने में सफल रहे तो कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ जाएंगे.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

बल्लेबाजमैचपारीरनऔसत
सचिन तेंदुलकर3465326256.24
रिकी पोंटिंग2951255554.36
वीवीएस लक्ष्मण2954243449.67
राहुल द्रविड़3260214339.68
माइकल क्लार्क2240204953.92
चेतेश्वर पुजारा2443203350.82
विराट कोहली2442197948.26
मैथ्यू हेडन1835188859.00
स्टीव स्मिथ1835188765.06
वीरेंद्र सहवाग2243173841.38

रोहित, पंत, केएल राहुल के पास खास मौका

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल होने का खास मौका है, जिन्होंने 1000 से अधिक रन बनाए हैं.  रोहित शर्मा के नाम 11 मैचों की 20 पारियों में 650 रन हैं, जबकि ऋषभ पंत के नाम 7 मैचों की 12 पारियों में 624 रन हैं. वहीं केएल राहुल के नाम 11 मैचों की 19 पारियों में 618 रन हैं.

यह भी पढ़ें: "खत्म किया जाएगा..." चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व कप तक सिमट जाएगा वनडे फॉर्मेट, दिग्गज मार्क वॉ की बड़ी भविष्य वाणी

यह भी पढ़ें: IND vs SA 3rd T20I LIVE Score: दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हुए संजू सैमसन, भारत को 0 पर लगा पहला झटका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: