विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2024

"अपना गंदा मुंह खोलने से पहले...", कामरान अकमल ने अर्शदीप को लेकर किया विवादित कमेंट, तो बुरी तरह भड़के हरभजन

Kamran Akmal: कामरान अकमल ने लाइव शो में जो कमेंट किया है, उसे लेकर भारत में फैंस के बीच बहुत ज्यादा गुस्सा है

"अपना गंदा मुंह खोलने से पहले...", कामरान अकमल ने अर्शदीप को लेकर किया विवादित कमेंट, तो बुरी तरह भड़के हरभजन
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के क्रिकेटर भले ही किसी भी मुकाम पर पहुंच गए हों, लेकिन उनकी शिक्षा और सोच गाहे-बेगाहे उनके बयानों में झलक ही जाती है. फिर चाहे पाकिस्तानी चैनल पर शोएब अख्तर का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का मजाक बनाना हो, या फिर कोई और मुद्दा. जब रोजी रोटी कमाने यह भारतीय टीवी चैनलों पर बैठते हैं, तो उनकी जुबां का रंग कुछ और होता है, लेकिन अपने घर लौटते ही ये अपनी असलियत पर आ जाते हैं. तहजीब, शिक्षा और सोच का नमूना  इस बार पेश किया पूर्व कप्तान और विकेटकीपर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने. और देखते ही देखते उनका यह वीडियो वायरल होता हुआ भारत पहुंचा, तो सिख समाज बुरी तरह से भड़क गए और अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली. वास्तव में कामरान ने टीवी चैनल पर जो कहा, उसके बारे में यहां लिखा भी नहीं जा सकता, लेकिन हरभजन ने पूर्व विकेटकीपर को करारा जवाब दिया है. हरभजन ने पोस्ट किए अपने संदेश में कामरान अकमल का वह वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें पाकिस्तानी विकेटकीपर का कमेंट उनकी विकृत मनोदशा बताने के लिए काफी है.

हरभजन ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "कामरान अकमल तेरे को लाख लानत..अपना गंदा मुंह खोलने से पहले तुम्हें सिखों के इतिहास के बारे में जानना चाहिए. हम सिखों ने तब आपकी मां और बहनों को बचाया, जब आक्रमणकारियों ने उनका अपहरण कर लिया था. निश्चित रूप से वह समय 12 बजे का ही रहा होगा. आपको शर्म आनी चाहिए."

फैंस भी अकमल के कमेंट से बहुत ही ज्यादा गुस्से में हैं

पाकिस्तानियों को उनका इतिहास याद दिलाया जा रहा है

भारतीय प्रशंसक भज्जी के जवाब का समर्थन कर रहे हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: