
- बीसीसीआई ने ऋषभ पंत की चोट के बारे में आधिकारिक जानकारी साझा की है जो उनकी बाईं तर्जनी उंगली में लगी है.
- ऋषभ पंत फिलहाल अपनी चोट का इलाज करवा रहे हैं और पूरी तरह से मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
- चोट के कारण ऋषभ पंत की फिटनेस और उपलब्धता पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
BCCI Update On Rishabh Pant: ऋषभ पंत की चोट पर बीसीसीआई की तरफ से जानकारी साझा की गई है. बताया जा रहा है कि उनकी बाईं तर्जनी उंगली में चोट आई है. फिलहाल वह इलाज करा रहे हैं और मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. पंत लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे सेशन में विकेट के पीछे बुमराह की एक गेंद को पकड़ने के प्रयास में चोटिल हो गए थे.
दरअसल, टीम इंडिया की तरफ से पारी का 33वां ओवर लेकर मैदान में आए जसप्रीत बुमराह ने एक गेंद ओली पोप के पैरों को निशाना बनाते हुए डाला था. जहां पोप फ्लिक करने के प्रयास में चूक गए.
Update: #TeamIndia vice-captain Rishabh Pant got hit on his left index finger.
— BCCI (@BCCI) July 10, 2025
He is receiving treatment at the moment and under the supervision of the medical team.
Dhruv Jurel is currently keeping wickets in Rishabh's absence.
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSmBg #ENGvIND pic.twitter.com/MeLIgZ4MrU
परिणाम यह रहा कि गेंद पोप को छकाते हुए विकेटकीपर की दिशा में चली गई. यहां पंत ने डाइव लगाते हुए गेंद को रोकने का प्रयास किया. मगर इसमें वह नाकामयाब रहे और गेंद के पीछे करुण नायर को दौड़ लगाते हुए देखा गया.
इस दौरान कैमरे में जब पंत को दिखाया गया तो हर कोई हैरान रह गया. इंग्लैंड में जमकर प्रदर्शन कर रहे पंत अपनी उंगलियों को पकड़े दर्द से कराहते हुए नजर आ रहे थे.
दर्द इतना तेज था कि उन्होंने तुरंत ड्रेसिंग रूम की तरफ से इलाज के लिए इशारा किया. मगर उपचार का भी उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ. जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर पवेलियन की तरफ बढ़ना पड़ा.
पंत के मैदान छोड़ने के बाद विकेट के पीछे की जिम्मेदारी को निभाने के लिए ध्रुव जुरेल मैदान में आए. जहां उन्होंने अच्छी विकेट कीपिंग का मुआयना कराते हुए ओली पोप (44) का एक शानदार कैच भी पकड़ा.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बस निकल गया दम, पूरा करके दिखाओ रन, रवींद्र जडेजा ने ललकारा, मगर हिम्मत नहीं जुटा पाए जो रूट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं