विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2023

BCCI की समीक्षा बैठक आज, टी20 विश्व कप की हार का कोच राहुल और कप्तान रोहित से लिया जाएगा हिसाब

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अभियान के बाद चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था लेकिन नई समिति का गठन नहीं होने के कारण उन्हें रणजी ट्रॉफी के मैचों पर नजर रखने और श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने की जिम्मेदारी दी गई.

BCCI की समीक्षा बैठक आज, टी20 विश्व कप की हार का कोच राहुल और कप्तान रोहित से लिया जाएगा हिसाब
BCCI की समीक्षा बैठक आज
नई दिल्ली:

आज यानि 1 जनवरी की दोपहर BCCI के टॉप अधिकारी समीक्षा बैठक करने वाले हैं. जिसमें भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा शामिल होंगे. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से इस मीटिंग में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत के लचर प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी. द्रविड़ की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के साथ रहे NCA (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.

श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू हो रहे सीमित ओवरों के मैच (India vs Sri Lanka) से पहले मुंबई में यह बैठक होनी है.

इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (India vs England) में भारत को 10 विकेट से हराया था. भारत आखिरी बार 2013 के आईसीसी प्रतियोगिता का चैंपियन बना था. टीम ने तब महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, “मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के बीसीसीआई पदाधिकारियों के साथ भारत के प्रदर्शन का विश्लेषण करने की उम्मीद है. इस दौरान 2023 विश्व कप के खाके पर चर्चा होने की उम्मीद है.”

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अभियान के बाद चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था लेकिन नई समिति का गठन नहीं होने के कारण उन्हें रणजी ट्रॉफी के मैचों पर नजर रखने और श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने की जिम्मेदारी दी गई.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का खुलासा, रोहित-विराट नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों के खिलाफ बना रहे रणनीति
BCCI की समीक्षा बैठक आज, टी20 विश्व कप की हार का कोच राहुल और कप्तान रोहित से लिया जाएगा हिसाब
David Warner and Jake Fraser McGurk are only Australians to score a fifty in men T20I before turning 23
Next Article
जिस कंगारू बल्लेबाज को बंदर ने काटा, उसने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाला बन गया दूसरा ऑस्ट्रेलियाई बैटर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com