विज्ञापन
2 years ago
ढाका:

Bangladesh vs India, 2nd Test, Day 3 Highlights: ढाका में बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. मेजबान बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 45/4 का स्कोर खड़ा किया है. दिन का खेल पूरा होते तक जयदेव उनादकट (3 रन) और अक्षर पटेल (26 रन) फिलहाल नाबाद हैं. मेहदी हसन मिराज ने चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और शुभमन गिल के विकेट लेकर भारत को मुश्किल में डाला. जबकि शाकिब अल हसन ने केएल राहुल को जल्दी पवेलियन भेजा था. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का ये आखिरी टेस्ट मैच है. पहले टेस्ट में जीत हासिल कर भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त लिए हुए है. 

SCORE BOARD

इससे पहले, चायकाल के बाद बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में 231 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया. भारत ने बांग्लादेश पर पहली पारी में 87 रन की बढ़त ली थी. इस तरह भारत की पहली पारी की बढ़त को घटाने के बाद बांग्लादेश के पास कुल 144 रन की बढ़त रही. वहीं, सुबह बांग्लादेश ने अपनी दूसरी बिना किसी नुकसान के बल्लेबाजी शुरू की थी. बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. जबकि जाकिर हसन ने 51 रन बनाए. वहीं आखिर में नुरुल हसन और तस्कीन अहमद ने 31-31 रन की पारी खेली थी. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 3 विकेट चटकाए. रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले. लंच ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर 71/4 था.  

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं:

भारत: 1. केएल राहुल (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. चेतेश्वर पुजारा 4. विराट कोहली 5. ऋषभ पंत 6. श्रेयस अय्यर 7. अक्षर पटेल 8. आर. अश्विन 9. कुलदीप यादव 10. जयदेव उनाडकट 11. मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश: 1. शाकिब-अल-हसन (कप्तान) 2. नजमुल हुसैन शंटो 3. जाकिर हसन 4. मोमिनुल हक 5. लिटन दास 6. मुशफिकुर रहीम, 7. नुरुल हसन (विकेटकीपर) 8. मेहदी हसन मिराज 9. तैजुल इस्लाम 10. तस्कीन अहमद 11. खालिद अहमद

Bangladesh vs India, 2nd Test Live Cricket Score straight from Shere Bangla National Stadium, Dhaka

Ban vs Ind, 2nd Test Live: दिन का खेल खत्म
शुरुआती झटकों के साथ भारत ने तीसरे दिन का अंत 45/4 के स्कोर पर किया. टीम जीत से अब भी 100 रन दूर है. जयदेव उनादकट और अक्षर पटेल क्रीज पर नाबाद हैं. मेहदी हसन मिराज ने तीन विकेट चटाकर भारत को मुश्किल में डाला.
Ban vs Ind, 2nd Test Live: जयदेव उनादकट क्रीज पर
दिन का खेल अपने अंत की ओर होने की वजह से टीम ने नाइटवाचमैन के रूप में जयदेव उनादकट को बल्लेबाजी के लिए भेजा है. भारत के सामने लक्ष्य बड़ा नहीं है इसलिए विकेट बचा कर चले की रणनीति अपनाई जा रही है. जबकि बांग्लादेश ज्यादा से ज्यादा विकेट निकालने की फिराक में है.
Ban vs Ind, 2nd Test Live: विराट कोहली का विकेट गिरा
मेहदी हसन मिराज ने विराट कोहली को 1 रन पर आउट किया. तीसरे दिन के आखिरी ओवरों में बांग्लादेश पकड़ बनाता दिख रहा है. IND 38-4

Ban vs Ind, 2nd Test Live: गिल भी आउट
13.2: शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट, भारत का तीसरा विकेट गिरा. मिराज के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल कर डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश...चूक गए गिल..लेकिन नुरुल नही चूके बेल्स उड़ाने में..7 रन, 35 गेंद
Ban vs Ind, 2nd Test Live: मेहदी का बढ़िया ओवर
11.6: गेंद खासी नीची रह रही है....बांग्लादेशी बॉलर भी चाहते दिख रहे हैं कि भारतीय बल्लेबाज बैकफुट पर जाएं...1 रन दिया मेहदी हसन मिराज ने
Ban vs Ind, 2nd Test Live: पुजारा भी गए

7.1: पुजारा स्कवायरलेग के एंगल से परखने के बाद स्टंप करार दिए गए थे. मेहदी हसन की गेंद को थोड़ा आगे निकलकर डिफेंस शॉट खेला, लेकिन गेंद पैड से डिफलेक्ट होकर कीपर नुरुल के पास गई, लेकिन बेल्स  गिराने में उन्होंने देर कर दी, तो थर्ड अंपायर को माथापच्ची करनी पड़ी....पुजारा के 6 रन, 12 गेंद, 1 चौका
Ban vs Ind, 2nd Test: भारत की खराब शुरूआत
Ban vs Ind, 2nd Test: भारत ने बांग्लादेश के दिए 145 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए के एल राहुल के रूप में पहला विकेट गंवा दिया है. स्कोर - 4/1 (3 ओवर)
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश 231 रन पर ऑलआउट
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 231 रन पर ऑलआउट हो गई है. अब भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 145 रन बनाने होंगे. 
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश के 9 विकेट गिरे, तैजुल इस्लाम आउट
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश के 9 विकेट गिर चुके हैं. तैजुल इस्लाम को अश्विन ने आउट कर भारत को नौंवी सफलता दिलाई है. स्कोर - 224/9
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश को लगा आठवां झटका
Ban vs Ind, 2nd Test: लिट्टन दास के रूप में बांग्लादेश को आठवां झटका लगा है. सिराज ने दास को पैवेलियन भेज दिया है. 
Ban vs Ind, 2nd Test: चायकाल के बाद खेल फिर शुरू
Ban vs Ind, 2nd Test: टी ब्रेक के बाद खेल एक बार फिर शुरू हो गया है और लिट्टन दास ने आक्रामक रुख अपना लिया है. चायकाल के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों के तेवर कुछ बदले बदले नज़र आ रहे हैं. 
Ban vs Ind, 2nd Test: चायकाल तक बांग्लादेश का स्कोर 195/7
Ban vs Ind, 2nd Test: चायकाल तक बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए हैं. 
Ban vs Ind, 2nd Test: लिट्टन दास का अर्धशतक
Ban vs Ind, 2nd Test: लिट्टन दास के अर्धशतक के बावजूद भारत की स्थिति दूसरे टेस्ट मैच में मज़बूत नज़र आ रही है. 
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश के 7 विकेट गिरे
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश ने 7 विकेट गंवा दिया है. नुरूल हसन 31 रन बनाकर आउट हो गए हैं. बांग्लादेश के लिए यहां से कमबैक करना काफी मुश्किल नज़र आ रहा है. क्रिकेट तो वैसे भी अनिश्चितताओं का खेल है, पहले से कुछ भी कहना कठिन है कि आखिर में कौन सी टीम बाज़ी मारेगी. लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये कहना उचित होगा कि फिलहाल भारत की स्थिति बेहतर है. 
Ban vs Ind, 2nd Test: क्या बांग्लादेश कर पाएगी कम बैक?
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश के 6 विकेट गिर चुके हैं. क्या यहां से बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेल पाएगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा. 
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश के 6 विकेट गिरे
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश की टीम अब भारतीय गेंदबाज़ों के सामने संघर्ष करती हुई नज़र आ रही है. टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं. स्कोर - 120/6 (45 ओवर) 
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश ने गंवाया 5वां विकेट
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट गंवा दिए हैं. खतरनाक साबित हो रहे ज़ाकिर हसन को उमेश यादव ने 51 के स्कोर पर मो. सिराज के हाथों कैच करवाकर भारत को 5वीं सफलता दिलाई.
Ban vs Ind, 2nd Test: ज़ाकिर हसन का शानदार अर्धशतक
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश के लिए ओपन करने आए ज़ाकिर हसन ने अपने करियर की पहली फिफ्टी लगाई है. बांग्लादेश को एक ऐसी ही पारी की ज़रूरत थी और वो पारी ज़ाकिर के बल्ले से निकली है. 
Ban vs Ind, 2nd Test: लंच ब्रेक के बाद खेल फिर शुरू
Ban vs Ind, 2nd Test: लंच ब्रेक के बाद खेल एक बार फिर शुरू हो गया है. ज़ाकिर हसन व लिट्टन दास क्रीज़ पर मौजूद हैं. स्कोर - 80/4 (35 ओवर)
Ban vs Ind, 2nd Test: लंच ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर 71/4
Ban vs Ind, 2nd Test: ढाका टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने बांग्लादेश के 4 बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया है. भारत इस वक्त मज़बूत स्थिति में नज़र आ रहा है. लंच ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर 71/4, 33 ओवर, भारत के पास अभी भी 16 रन की बढ़त मौजूद है. 
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश ने गंवाया तीसरा विकेट
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाज़ों के सामने कुछ कमज़ोर नज़र आ रही है. तीन विकेट गंवाने के बाद अब टीम पर दबाव बनता हुआ दिख रहा है. कप्तान शाकिब अल हसन के रूप में बांग्लादेश ने तीसरा विकेट गंवा दिया है.
Ban vs Ind, 2nd Test: क्या कहता है टेस्ट रिकॉ़र्ड?
Ban vs Ind, 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के टेस्ट रिकॉर्ड की अगर बात करें तो अब तक दोनों ही टीमों के बीच 12 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें से भारत ने 10 में जीत दर्ज की है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं.  ऐसे में यहां पर टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी है.
Ban vs Ind, 2nd Test: लगातार झटकों के बाद संभली बांग्लादेशी टीम
Ban vs Ind, 2nd Test: लगातार दो झटकों के बाद बांग्लादेश की टीम ने पारी को संभाला है. कप्तान शाकिब अल हसन क्रीज़ पर हैं. स्कोर - 51/2, (24 ओवर)
Ban vs Ind, 2nd Test: भारतीय टीम कॉन्फिडेंस में
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश के दो विकेट चटकाने के बाद भारतीय टीम काफी हौसले में नज़र आ रही है. यहां से अगर भारतीय टीम जल्द विकेट चटकाकर मेज़बान टीम को ऑलआउट कर देती है तो जीतने के चांस बढ़ जाएंगे. 

Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. शंटो के बाद मोमिनुल भी 5 रन बनाकर पैवेलियन लौट चुके हैं. मोमिनुल को सिराज ने आउट किया. स्कोर - 27/2 (15 ओवर)

Ban vs Ind, 2nd Test: टीम इंडिया के इरादे साफ
Ban vs Ind, 2nd Test: भारतीय टीम दूसरी पारी में  बांग्लादेश को कम से कम स्कोर पर आउट करना चाहेगी और चौथी पारी में मिले हुए टारगेट को जल्द हासिल कर बड़ी जीत की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी.
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश ने गंवाया पहला विकेट
Ban vs Ind, 2nd Test:  नजमुल हसन शंटो के रूप में बांग्लादेश ने पहला विकेट गंवा दिया है. शंटो 6 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने हैं. 
Ban vs Ind, 2nd Test: तीसरे दिन का खेल शुरू
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश ने तीसरे दिन दूसरी पारी में 7 रन से आगे बल्लेबाज़ी शुरू कर दी है. दोनों बांग्लादेशी ओपनर्स नजमुल हसन शंटो और जाकिर हसन क्रीज़ पर हैं. स्कोर - 13/0
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश को जल्द समेटने पर रहेगी भारत की नज़र
Ban vs Ind, 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी ढाका टेस्ट के तीसरे दिन का खेल काफी रोमांचक होने वाला है. एक तरफ जहाँ बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में भारत के सामने बड़ा टारगेट रखना चाहेगी तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया बांग्लादेश को जल्द आउट कर चौथी पारी में चेज़ करने के लिए आसान लक्ष्य चाहेगी. ऐसे में भारत के गेंदबाज़ों और बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों के बीच ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है. बांग्लादेश पहली पारी - 227/10, भारत पहली पारी - 314 /10 
तासरे दिन का खेल शुरू होते ही लाइव अपडेट्स लेकर एक बार फिर हाज़़िर होंगे......
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com