
Bangladesh U19 vs India U19, Final Live Updates: अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत और बांग्लादेश की टीम आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में के फाइनल में आमने-सामने है. भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और 49.1 ओवर में केवल 198 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत को अब जीत के लिए केवल 199 रन बनाने हैं. भारती गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस किया. युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. बांग्लादेश की ओर से सबसे बड़ी पारी एमडी रिज़ान हुसैन ने खेली. हुसैन ने 47 रन बनाए. आजके फाइनल मैच में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर नजर रहेगी. (LIVE SCORECARD)
The final battle for glory, where legends are made and hearts are broken.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 7, 2024
Two Captains, one trophy, this is the #ACCMensU19AsiaCup Finals, and it's time for glory! 🏆⚔️#ACC #INDU19vBANU19 pic.twitter.com/9PvhEOoXe0
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, मारुफ मृधा, मोहम्मद रिज़ान होसन, अल फहद, इकबाल हुसैन एमोन
भारत प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा
Bangladesh U19 vs India U19, Final - Live Cricket Score Updates from Dubai International Cricket Stadium, Dubai
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं