
Shaheen Afridi becomes father: एक तरफ लेफ्टी पेसर शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) बांग्लादेश के खिलाफ (Pak vs Ban) के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं. मैच के चौथे दिन आफरीदी बांग्लादेश को बड़ा स्कोर (565) रन बनाने से भले ही नहीं रोक सके, भले ही आफरीदी दो ही विकेट ले सके, लेकिन शनिवार को उनके लिए बहुत बड़ी खबर आई. पिछले साल ही निकाह करने वाले आफरीदी को पुत्र प्राप्ति हुई है और इसका जश्न उन्होंने बहुत ही खास अंदाज में मनाया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. आफरीदी ने बेटे के जन्म का जश्न हसन महमूद का विकेट लेन के बाद मनाया. हसन ने आफरीदी के खिलाफ हवाई शॉट खेलने की कोशिश की, तो गेंद बल्ले का बाहरी किनारा ले गई. और जैसे ही रिजवान ने एक अच्छा कैच लपका, तो आफरीदी ने दोनों बाहें जोड़कर झूला झुलाने के अंदाज में जश्न मनाकर पूरी दुनिया को बता दिया कि अब वह पिता बन गए हैं.
Shaheen Afridi celebrated his son's birth after taking a wicket. pic.twitter.com/DitQyoeTc4
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) August 24, 2024
फैंस आफरीदी को बधाई दे रहे हैं
— Team Shaheen Afridi (@Team_Shaheen_) August 24, 2024
यह है नवजात बेटे का नाम
यह सोशल मीडिया की विडंबना है कि आफरीदी के नवजात बेटे की तस्वीर पर फैंस अपना-अपना नाम लिख कर पोस्ट कर रहे हैं. और यह मैसेज देने के लिए काफी है कि बच्चे के फोटो की प्राइवेसी बनी रहनी चाहिए. बहरहाल, आफरीदी के बेटे का नाम अलयार रखा गया है. और इसका अर्थ चैंपियन होता है. यानी पेसर के परिवार ने बहुत ही सोच-विचारने के बाद बेटे का नाम रखा है.
Many Many congratulations to Shaheen Shah Afridi and Ansha Afridi for getting blessed with a baby boy "Aliyar Shaheen Afridi". Wishing for loads of happiness for the family. #ShaheenShahAfridi pic.twitter.com/9lDsk9zrlb
— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) August 24, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं