
Babar Azam Record: अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने टी20 विश्व कप में गुरुवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अमेरिका ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया जिसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा. पाकिस्तान टीम की बल्लेबाज़ी की बात करें तो आधी टीम 100 रनों के भीतर ही पवेलियन लौट चुकी थी. बाबर आज़म ने अमेरिका के खिलाफ खेलते हुए टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, बाबर आज़म ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ के तौर पर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.
Babar Azam is now the leading run-scorer in men's T20Is 🔝 pic.twitter.com/6nKLdEuCZP
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 6, 2024
पाकिस्तान बनाम अमेरिका के बीच खेले गए मुकाबले से पहले टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, कोहली ने अपने टी20 करियर में 118 मैच में कुल 4038 रन बनाये हैं जिसके बाद बाबर आज़म (PAK vs USA) ने अमेरिका के खिलाफ अपने 44 रनों की पारी के बदौलत विराट कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़कर ये उपलब्धि हासिल की. अब बाबर आज़म के नाम टी20 क्रिकेट के 113 पारियों में 4067 रन हो गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं