
Australia vs South Africa, ICC Champions Trophy 2025 Highlights: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच मंगलवार को लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया जिससे ग्रुप बी की इन दो टीमों को एक-एक अंक बांटना पड़ा. खराब मौसम के कारण टॉस भी नहीं हो सका. हालात और खराब होते देख मैच अधिकारियों ने निर्धारित समय से तीन घंटे से कुछ अधिक समय बाद खेल रद्द कर दिया. दोनों टीमों ने ग्रुप बी में अपना पहला मैच जीता था.
खेल का कट-ऑफ समय शाम सात बजकर 32 मिनट पर था लेकिन मौसम में कोई सुधार नहीं होने के कारण अधिकारियों ने बहुत पहले ही फैसला कर लिया. मैच रद्द होने के कारण दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक अंक मिले जिसका मतलब है कि बुधवार को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला लगभग नाकआउट हो गया है जिसमें हारने वाली टीम आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन जाएगी.
सेमीफाइनल का बदल गया पूरा गणित
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया, दोनों के तीन-तीन अंक हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट (+2.140 ) ऑस्ट्रेलिया (+0.475 ) की तुलना में अधिक है, इसलिए वे ग्रुप बी स्टैंडिंग में शीर्ष पर हैं.
दक्षिण अफ्रीका को अब 1 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. अगर अफ्रीकी टीम यह मैच जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. ऑस्ट्रेलिया को अपना आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. अगर अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया तो वह भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. ऐसे में इंग्लैंड और अफगानिस्तान रेस से बाहर हो जाएंगे.
जबकि इंग्लैंड को रेस में बने रहने के लिए अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि उसका कोई भी मैच बारिश के कारण नहीं धुले. अगर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया, लेकिन उससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के कारण धुल गया तो बात नेट रन रेट पर आकर रूकेगी.
ICC Champions Trophy 2025, Australia vs South Africa Highlights Straight From Rawalpindi Cricket Stadium, Rawalpindi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं