विज्ञापन
Story ProgressBack

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूशिया में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 11 mins
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (2 रन) 2 रन|

4.5 ओवर (4 रन) चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|

4.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

4.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड बाउंड्री की तरफ हवा में पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद छह रनों के लिए|

4.2 ओवर (0 रन) इस बार फिर से बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट उसी दिशा में खेला जहाँ पहले लगाया था| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

4.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर स्वीप शॉट लगाया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|

3.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

3.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ खेलकर एक रन निकाला|

3.4 ओवर (4 रन) चौका!! इस ओवर की तीसरी बाउंड्री ट्रैविस के बल्ले से आती हुई यहाँ पर!!ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|

3.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री ट्रैविस हेड के बल्ले से आती हुई!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|

3.1 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ ट्रैविस हेड ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

2.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

2.5 ओवर (4 रन) चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा|

2.4 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! मिचेल मार्श को 5 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकार सामने की ओर हवा में शॉट खेला| ऐसे में गेंदबाज़ ने खुद ही कैच पकड़ने के लिए अपना हाथ उठाया लेकिन बॉल उनके बाँए हाथ को लगकर ज़मीन पर जा गिरी| रन नहीं आ सका|

2.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

2.2 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|

2.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

1.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|

1.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

1.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा लेकिन गेंद की गति और अतिरिक्त उछाल से चकमा खा गए| ऐसे में ग्लव्स को लगकर गेंद फाइन लेग की ओर गई नो मेंस लैंड में जा गिरी| रन नहीं मिल सका|

1.3 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

1.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच बॉल पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिला|

1.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

मिचेल मार्श बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...

0.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! पहला बड़ा झटका ऑस्ट्रेलिया टीम को लगता हुआ यहाँ पर!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी पहली सफ़लता!! डेविड वॉर्नर 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को परख नहीं सके बल्लेबाज़| ऐसे में वॉर्नर कवर की ओर पुश करने गए| गेंद टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप फील्डर की तरफ गई जहाँ से सूर्यकुमार यादव में अपने बाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 6/1 ऑस्ट्रेलिया|

0.5 ओवर (4 रन) चौका!! डेविड वॉर्नर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधा फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|

0.4 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की तर्फ्पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल पाया|

0.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर उसके पीछे भागे| ऐसे में बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन ले लिया|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
India vs Zimbabwe Live Score, 2nd T20I: भारत ने शुरू की बल्लेबाजी, गिल और अभिषेक क्रीज पर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Hardik Pandya viral moment crying video Calls Out His Unfair Treatment Over Last 6 Months
Next Article
"मेरे लिए चीजें गलत थीं लेकिन...", विश्व विजेता बनने के बाद हार्दिक पंड्या हुए इमोशनल, आखिरकार कह दी दिल की बात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;