Australia vs Scotland, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतना घटिया क्षेत्ररक्षण किया है कि उसके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. टूर्नामेंट का 35वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच सेंट लूसिया में खेला जा रहा है. इस मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान कंगारू खिलाड़ी स्कॉटलैंड के खिलाफ बेहद औसत नजर आए. एक समय था जब फील्डिंग के मामले में कभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तूती बोला करती थी. आज उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाफ कुल 6 कैच टपकाए. जिसके साथ ही यह टीम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक मुकाबले के दौरान सर्वाधिक कैच टपकाने वाली टीम बन गई है.
गेंदबाजी भी रही औसतऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी आज मैदान में बिल्कुल औसत नजर आए. टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच उन्हें 2 सफलता तो हाथ लगी, लेकिन 11.00 की इकोनॉमी से 44 रन लुटा दिए.
Australia dropped 6 catches against Scotland tonight - the most dropped catches by any team in any match in T20 World Cup history 🤯🤯🤯#tapmad #HojaoADFree #T20WorldCup pic.twitter.com/RBBwsS0fcI
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 16, 2024
ऐसा ही कुछ हाल आगर का भी रहा. उन्होंने टीम के लिए स्कॉटलैंड के खिलाफ कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच उन्होंने 9.80 की इकोनॉमी से 39 रन लुटा दिए. विपक्षी टीम के खिलाफ उन्हें 1 सफलता हाथ लगी .
इन दोनों गेंदबाजों के अलावा नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क और जम्पा भी काफी महंगे रहे. एलिस ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 34 रन खर्च करते हुए 1, जबकि जम्पा ने 30 लुटाते हुए 1 विकेट चटकाए.
टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को स्कॉटलैंड के खिलाफ कोई सफलता हाथ नहीं लगी. उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 31 रन खर्च किए.
यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड का करिश्मा, ऑस्ट्रेलिया का तोड़ दिया गुरूर, अपने नाम किया गजब का रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं