विज्ञापन

Aus vs Ind: शमी को लेकर आई बड़ी खबर, बीसीसीआई ने पेसर को लेकर कर दिया साफ कि...

Australia vs India; पिछले कई दिनों से ही मोहम्मद शमी लगातार सुर्खियों हैं, लेकिन दूसरे पहलू

Aus vs Ind: शमी को लेकर आई बड़ी खबर, बीसीसीआई ने पेसर को लेकर कर दिया साफ कि...
Mohammed Shami: शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल खेला था.
नई दिल्ली:

हालिया समय में  भारतीय बॉलिंग को लेकर बहुत ही विरोधाभासी तस्वीर देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया दौरे में एक तरफ विकेट दर विकेट चटका रहे स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दूसरे छोर पर साथी बॉलर की कमी खल रही थी, तो दूसरी तरफ दिग्गज अनुभवी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारतीय पिचों पर विकेट चटका रहे थे, लेकिन टीम रोहित प्रबंधन उन्हें ऑस्ट्रेलिया से बुलावा नहीं भेज रदा था. भारतीय कप्तान ने वजह भी साफ-साफ बता दी थी. बहरहाल, अब बीसीसीआई (BCCI) ने साफ कर दिया है कि दिग्गज गेंदबाज सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से भीहर हो गए हैं. शमी (Mohammed Shami's ruled out) ने पिछले करीब एक साल से टीम इंडिया के लिए नहीं खेला है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल के बाद से ही शमी सक्रिय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. 


बीसीसीआई ने जारी रिलीज में कहा, "शमी घुटने की चोट से पूरी तरह उबर गए थे. इस पेसर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी  में लगातार  नौ मैच भी खेले, तो नवंबर में खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच में शमी न 43 ओवर गेंदबाजी भी की. लेकिन इस समयावधि के दौरान उनके बाएं घुटने में हल्की सूजन थी, लेकिन अब घुटने में बहुत ही ज्यादा सूजन आ गई है.".

बोर्ड ने रिलीज में कहा, "शमी की चिकित्सीय जांच करने के बाद टीम प्रबंधन ने तय किया कि शमी पर गेंदबाजी का बोझ डालने से पहले उन्हें और समय दिए जाने की जरुरत है. यह तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में बाकी बचे दो टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं. अब यहां से शमी दीर्घकालिक फॉर्मेट की जरुरत को ध्यान में रखते हुए हमारे मेडिकल स्टॉऱफ के साथ NCA में काम करेंगे" सभी यह मानकर चल रहे थे कि पिछले दिनों मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद शमी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जरूर खेलेंगे. लेकिन वापसी की प्रक्रिया में शमी को फिर से कई चोटें लगीं और 11 दिसंबर के बाद से उन्होंने एक ही मैच खेला है. हाल ही में जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित से इस बारे में पूछा गया, तो उ्होंने कहा था, मुझे लगता है कि यह बेस्ट टाइम है, जब NCA को उनके बारे में बात करनी चाहिए, लेकिन उनके घुटने को लेकर कुछ समस्याएं भी हैं."


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com