इन दिनों सिनमेाघरों में Pushpa 2 की धूम देखने को मिल रही है. हर कोई इस फिल्म के बारे में बात कर रहा है. इतना ही नहीं पुष्पा 2 ने कमाई के मामले में कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. यही वजह है कि अल्लू अर्जुन की इस फिल्म की कमाई 1500 करोड़ रुपये के पार हो गई है, लेकिन आज हम आपको भारत की सबसे ज्यादा देखनी जाने वाली फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम शोले है. इस फिल्म को सिनेप्रेमियों के लिए भुला पाना मुश्किल है. धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बच्चन और संजीव कुमार स्टारर फिल्म शोले को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था. साल 1975 में हुई रिलीज हुई शोले ने 25 करोड़ टिकट सेल किए थे और यह इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.
फ्लॉप हो रही थी फिल्म शोले?
15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई फिल्म शोले अगले साल (2025) में अपने छह दशक पूरे कर लेगी, लेकिन फिल्म के एक-एक सीन, डायलॉग, गाने और इसके पॉपुलर किरदार आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है. बता दें, शुरुआत में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला था और क्रिटिक्स भी फिल्म की आलोचना कर रहे थे, लेकिन फिल्म के ना भुला पाने वाले किरदार और इसके डायलॉग ने दर्शकों को सिनेमाघरों में जाने को मजबूर किया था. इसमें से गब्बर का एक डायलॉग 'कितने आदमी थे' ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा था.
25 करोड़ टिकट सेल का रिकॉर्ड
बता दें, शोले थिएटर्स में छह साल तक लगी रही थी और इसने भारत में 15 करोड़ टिकट सेल किए थे. वहीं, शोले ने री-रिलीज पर भारत में 3 करोड़ टिकट बेची थी. बता दें, वर्ल्डवाइड बात करें तो शोले को सबसे ज्यादा रूस में प्यार मिला, जहां फिल्म ने 6 करोड़ टिकट सेल की थी. इसके अलावा यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और मिडिल ईस्ट के देशों में भी शोले का शानदार क्रेज दिखा और कुल मिलाकर फिल्म ने 25 करोड़ टिकट सेल की थी. बता दें, बाहुबली 2 और आरआरआर जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शोले की टिकट सेल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई हैं.
शोले के किरदार, डायलॉग और गाने
बता दें, अमिताभ ने जय, धर्मेंद्र ने वीरू, संजीव कुमार ने ठाकुर, अमजद खान ने गब्बर, हेमा मालिनी ने बसंती और जया बच्चन ने राधा का किरदार निभाया था. वहीं, फिल्म के डायलॉग की बात करें इसमें, कितने आदमी थे के साथ-साथ गब्बर का एक और डायलॉग कब है होली? आज भी मशहूर है. गब्बर का एक और डायलॉग भी बहुत मशहूर है 'यह हाथ मुझे दे दे ठाकुर'. वहीं, धर्मेंद्र का डायलॉग बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना. फिल्म के सभी गाने होली के दिन, यह दोस्ती, कोई हसीना, हां जब तक है जान और महबूबा-महबूबा आज भी हिट हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं