
कभी-कभी मैच में कोई खिलाड़ी अनजाने में ऐसी हरकत कर बैठता है, तो उसके लिए कड़ी आलोचना के साथ-साथ ही एक बड़ा सबक भी बन जाता है! अब भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) सबक लेते हैं या नहीं, यह तो भविष्य में ही पता चलेगा, लेकिन सोशल मीडिया और फैंस का गुस्सा उन्हें अपनी हरकत के लिए बहुत ही ज्यादा झेलना पड़ रहा है. वैसे यह भी देखने वाली बात होगी कि मैदानी अंपायर मैच के बाद सिराज की शिकायत मैच रैफरी से करते हैं या नहीं, लेकिन शिकायत तो बनती है.
सिराज को यह शोभा नहीं देता!
दरअसल सिराज ने जो किया, वह अनजाने में किया, लेकिन घटना को पूरी तरह समझे बिना किया.लेकिन जो कुछ भी हुआ, वह हताशा में हुआ. लबुशेन ने विकेट पर लंगर डालकर भारतीयों को परेशान किए हुए था और पेसर विकेट न मिलने से झुंझलाए हुए थे. ऐसे में पारी के 25वें ओवर में जब सिराज डिलीवरी प्वाइंट पर पहुंचे, तो लबुशेन एकदम से सामने से हट गए. इस पर सिराज का पारा चढ़ गया और उन्होंने नाराजगी दिखाने के लिए कंगारू बल्लेबाज के नजदीक गेंद को थ्रो किया. लेकिन लबुशेन का हटना स्वाभाविक सी बात थी क्योंकि जैसे ही वह गेंद फेस करने वाले थे, ठीक तभी एक दर्शक दर्शकदीर्घा में उनके "आइ साइट" या कहें साइट स्क्रीन के बराबर से गुजरा था, लेकिन सिराज घटना की वजह को जाने बिना ही गेंद थ्रो कर बैठे, लेकिन भारतीय फैंस ने ही इसे अच्छी तरह नहीं लिया और उन्होने सिराज को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
इस फैन ने सीधा-सीधा सवाल सिराज की हरकत पर उठा दिया है. और कोई भी खेलप्रेमी उठाएगा ही उठाएगा.
How can people watch Siraj do unnecessary things like this to opponents and still support him just because he plays for India? pic.twitter.com/zsmMzqA8j5
— Yash (@CSKYash_) December 6, 2024
फैंस तो अच्छी तरह से जानते हैं कि गली क्रिकेट में क्या-क्या होता है. हो सकता है कि सिराज ने कभी गली क्रिकेट न खेली हो !!
This is not your Gully cricket Siraj ... Behave !
— Harsh Tiwari (@harsht2024) December 6, 2024
A wrong image of the Indian team will be created in the minds of the audience.#INDvsAUS
pic.twitter.com/1NN93CTTu0
हां, एक बार को शायद डीएसपी ही ऐसा कर सकता है!
Only DSP Siraj Can Do This 🥵🧨 pic.twitter.com/4OpChlxMz5
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) December 6, 2024
बात एकदम सही है. यह हरकत पूरी टीम के लिए शर्मनाक है. उम्मीद है कि ड्रेसिंग रूम में फटकार लगी होगी पेसर को
Such a pathetic behaviour from Siraj, spirit of cricket goes for a toss!!
— Rajiv (@Rajiv1841) December 6, 2024
There was clearly huge movement behind the sight screen & marnus told the same to Siraj & umpire so expressly & still he abused him and thrown ball at him in anger!!
Shameful!!pic.twitter.com/hk4bn6TZUd
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं