Virat Kohli makes 30th century: आखिरकार पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछली 15 पारियों का सूखा खत्म करते हुए खेले जा रहे पर्थ टेस्ट (Perth) के तीसरे दिन चौका जड़कर करियर का 30वां शतक जड़ने के साथ ही सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. पहली पारी में विराट दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके थे, लेकिन आलोचकों से घिरे कोहली ने जरुरत के समय सुपर सेंचुरी बनाते हुए सभी को चुप करा दिया. कोहली ने शतक के साथ ही टीम इंडिया ने भी अपने 6 विकेट पर 478 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. इस स्कोर के साथ ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट जीतने के लिए 534 रन का लक्ष्य मिला है. बहरहाल, करियर के 30वें शतक के साथ ही विराट ने पर्थ में ही 161 रन की पारी खेलने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल के सामने विराट चैलेंज रख दिया.
विराट आगे, सचिन पीछे !
विराट से पहले ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर केनाम पर था. कोहली 143 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया धरती पर सातवां शतक जड़ा. विराट से पहले छह शतक सचिन तेंदुलकर ने बनाए थे, लेकिन अब कोहली इस मामले में सचिन को गद्दी से उतारकर बॉस बन गए हैं. और अब जबकि चार टेस्ट बाकी हैं और कोहली का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा है, तो उम्मीद है कि कोहली इस रिकॉर्ड में और सुधार करेंगे. और इसी के साथ ही कोहली ने शतकवीर जायसवाल के सामने भी बड़ा चैलेंज रख दिया है.
जायसवाल तोड़ेंगे यह विराट चैलेंज!
यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहले ही टेस्ट में शतक जड़कर पूरी दुनिया के पूर्व क्रिकेटरों और पंडितों को बहुत ही अच्छी तरह से बता दिया है कि उनका क्या स्तर है और वह कैसे खेलते हैं. वास्तव में जायसवाल की "दुनिया" अभी शुरू ही हुई है. यह लेफ्टी बल्लेबाज अभी सिर्फ 22 साल का ही है और जिस अंदाज में वह बैटिंग कर रहा है और जैसी पारियां खेलने की आदत जायसवाल को हो चुकी है, निश्चित पर कहा जा सकता है कि यशस्वी कोहली से मिले चैलेंज को जरूर तोड़ेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं