AUS vs AFG: "इस स्थिति में फंसने के लिए हम खुद जिम्मेदार", कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा

AUS vs AFG, T20 World Cup 2022: अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने बीच के ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट गंवाने को हार का कारण बताया. उन्होंने कहा,‘‘ यह वास्तव में क्रिकेट का अच्छा मैच था.

AUS vs AFG:

AUS vs AFG: कंगारू विकेटकीपर मैथ्यू वेड

खास बातें

  • ऑस्ट्रेलिया ने दी अफगानिस्तान को 5 रन से मात
  • कंगारुओं ने मैच जीता, अफगानियों ने दिल
  • जीतकर भी फंसा हुआ है ऑस्ट्रेलिया
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को सुपर-12 के अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान को चार रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीद बरकरार रखी हैं. अभी वह अंकतालिका में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड अभी तीसरे स्थान पर है और शनिवार को श्रीलंका पर जीत से वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. अगर इस मैच में श्रीलंका जीत दर्ज करता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जगह बना लेगा. वेड ने मैच के बाद कहा,‘‘ हम आज रात यहां रुके रहेंगे और शनिवार का मैच देखेंगे. हमें उलटफेर की उम्मीद है. हमने खुद को इस स्थिति में रखा है. हमने इस टूर्नामेंट में लचर शुरुआत की और उम्मीद है कि हमें उसका खामियाजा नहीं भुगतना पड़ेगा.'

SPECIAL STORIES:

 किसी तरह राशिद के हाथों बच गए कंगारू, अगर ऐसा हुआ, तो T20 World Cup से होगी छुट्टी


अगर रिजर्व-डे पर भी बारिश से धुले सेमीफाइनल और फाइनल, तो फिर कुछ ऐसे तय होगा चैंपियन

अगर सेमीफाइनल या फाइनल में बारिश ने डाला अड़ंगा, तो इस "नए नियम" से निकलेगा रिजल्ट

राशिद खान ने मैच के अंतिम क्षणों में 23 गेंदों पर नाबाद 48 रन की धुआंधार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की पेशानी पर बल ला दिए थे. अफगानिस्तान को अंतिम ओवर में 22 रन की जरूरत थी. मारकस स्टोइनिस के इस ओवर में राशिद ने दो चौके और एक छक्का लगाया. वेड ने कहा, ‘‘हमने स्टोइनिस को आखिरी ओवर दिया. किसी ऑलराउंडर को आखिरी ओवर देना मुश्किल फैसला था. मैंने आईपीएल में उसे ऐसा करते हुए देखा था लेकिन किसी भी पल पर मैं पूरी तरह से आश्वस्त नहीं था.'

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने बीच के ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट गंवाने को हार का कारण बताया. उन्होंने कहा,‘‘ यह वास्तव में क्रिकेट का अच्छा मैच था. उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन आखिरी ओवरों में फारुकी ने अच्छी गेंदबाजी की. हमने जिस तरह से पावर प्ले में शुरुआत की थी वह शानदार थी लेकिन हमने चार विकेट गंवा दिए, जिससे बीच के ओवरों में हम पर दबाव बन गया था.' मैन ऑफ द मैच ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि राशिद ने आखिरी ओवरों में उनकी चिंता बढ़ा दी थी. उन्होंने कहा,‘अफगानिस्तान ने वास्तव में अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. हम उन्हें दबाव में लाने में सफल रहे थे लेकिन अंतिम क्षणों की तूफानी बल्लेबाजी से हम एक समय तनाव में आ गए थे.'

यह भी पढ़ें:

आयरिश स्टार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ली मौजूदा विश्व कप की दूसरी हैट्रिक

'विराट ने तोड़ा महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तो श्रीलंकाई दिग्गज ने किंग के लिए कह दी ऐसी बातें

' "विराट बड़ा नाम है,अंपायर भी कई बार दबाव में आ जाते हैं...." कोहली को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

VIDEO: शनिवार को विराट कोहली का जन्मदिन है. ऐसे में उनके प्रशंसक विराट को बधायी दे रहे हैं. चैनल सब्सक्राइब करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com