
जारी World Cup 2023 में कई पूर्व दिग्गजों को पानी पिला चुकी अफगानिस्तान (Australia vs Afghanistan) टीम ने दुनिया भर के पंडितों को दांत तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया है. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिरकार अफगानियों ने क्या खा लिया है! लेकिन जो हो रहा है, वह सभी के सामने है. और आज हालात ऐसे हो चले हैं कि अगर राशिद खान (Rashid Khan) एंड कंपनी अगर सेमीफाइनल में जगह बना लेती है, तो कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी. यही वजह है कि दुनिया भर पूर्व दिग्गजों और पंडितों के सुर इस टीम को लेकर बदल गए हैं. अब कंगारू पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने अफगानी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Shane Watson said, "most people's 2nd favourite has been New Zealand, but Afghanistan have surpassed that now. They're everyone's 2nd favourite team including myself". pic.twitter.com/NzMS8Woo22
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 7, 2023
शेन वॉटसन का हैरतअंगेज बयान
ऑस्ट्रेलिया के लिए कई साल खेलने वाले शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान टीम के खिलाफ मैच के दौरान कमेंट्री के दौरान अफगानिस्तान टीम जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि इस टीम का मेगा इवेंट में प्रदर्शन हैरान करने वाला रहा है. उसने कई पूर्व चैंपियनों को मात दी है. वॉटसन ने कहा, 'यह टीम मुझ सहित कई लोगों की दूसरी सबसे पसंदीदा टीम हो चुकी है. ज्यादातर लोगों की दूसरी सबसे फेवरेट टीम न्यूजीलैंड रही है, लेकिन अब अफगानिस्तान ने कीवी टीम को पीछे छोड़ दिया है. अब मुझ सबित ज्यादा लोगों की दूसरी सबसे फेवरेट टीम अफगानिस्तान बन चुकी है"
प्रशंसक भी वॉटसन का समर्थन कर रहे हैं
Afghanistan played their best cricket in this world cup.
— Ayush (@guj_se_hu_mc) November 7, 2023
Not surprised if they quality for Semifinal
दौ सौ फीसदी सही है..अब अफगानी तो सही ठहराएंगे ही
He is 100 % right.
— Sarwar Khan (@serverkhanbaba) November 7, 2023
Team Afghanistan 🇦🇫 pic.twitter.com/MuHjq6VF1l
परिणाम चाहे कुछ भी हो, भारतीयों का पूरा समर्थन अफगानियों के साथ है
Afghanistan vs India in semi-final
— Div(@div_yumm) November 7, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं