
Asia Cup 2023 price money revealed: एशिया कप 2023 का आगाज 20 अगस्त से होने वाला है. पहला मै पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. इस बार एशिया कप 50 ओवर वाले फॉर्मेट में खेला जाएगा. विश्व कप को देखते हुए इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में होना है. एशिया कप में 6 टीमें खेल रही है. भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेलने वाली है. बता दें एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाने वाला है. इस बार एशिया कप का खिताब जीतने वाली टीम को विजेता के रूप में 2 करोड़ रूपये मिलेंगे. एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और सभी मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे.
बता दें कि कुल 13 वनडे इस टूर्नामेंट में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल एशिया कप में हिस्सा ले रहे हैं.
एशिया कप जीतने वाली टीम को कितने पैसे मिलने वाले हैं, जानिए सभी सवालों के जवाब
#एशिया कप 2023 विजेता के लिए पुरस्कार राशि क्या है?
एशिया कप 2023 के विजेता को ₹ 2 करोड़ (लगभग) की पुरस्कार राशि मिलेगी. (श्रीलंका क्रिकेट के अनुसार)
#एशिया कप 2023 में कितने ओवर के मैच होंगे?
एशिया कप 2023, 50 ओवरों के वनडे प्रारूप में खेला जाएगा.
# 2022 में एशिया कप किसने जीता था?
A. श्रीलंका ने 2022 में एशिया कप जीता, यह टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था.
# एशिया कप 2022 की पुरस्कार राशि क्या थी?
एशिया कप 2023 के लिए ₹1,59,53,000 की पुरस्कार राशि थी.
#पाकिस्तान की वनडे रैंकिंग क्या है?
पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर है
#भारत की वनडे रैंकिंग क्या है?
भारत वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं